PM Modi और पुतिन के बीच हुई वार्ता, युद्ध को लेकर के भी हुई बातचीत
जानकारी के लिए बतादें, कि साल 2022 से ही युक्रेन और रूस के बीच में घमासान युद्ध जारी है. जहां पर अभी तक बहुत से मासूम लोगों की जानें भी जा चुकी है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि युद्ध के बाद से पीएम मोदी पहली बार माॅस्को की यात्रा पर है. बतादें, कि माॅस्को की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ में भी मुलाकात की है. जहां पर इस युद्ध को लेकर के भी वार्ता की गई है. वहीं आज यानि मंगलवार को पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति के साथ भारत और रूस के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर के लिए बातचीत करने वाले है. आइए जानते है पूरी खबर

युद्ध नही है कोई समाधान
बतादें कि भारत रूस के साथ में इस युद्ध को रोकने के लिए भी वार्ता करने जा रहा है. जहां पर भारत की तरफ से रूस को ये समझाया जाने वाला है, कि युद्ध के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई समाधान नही निकल पाता है. इसके साथ ही में आगे चलकर के कूटनिति और बात चीत के द्वारा ही असल हल किसी भी जंग का निकल सकता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है, कि रूस और युक्रेन के बीच की इस जंग को यही पर रोक दिया जाए.
अमेरिका की टिप्पणी के बाद से हो रही है ये वार्ता
आपको बतादें, कि सोमवार को अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस बारें में बातचीत की थी और अपना अयान जारी किया था. जिसमें कि उन्होनें ये बताया है, कि किस प्रकार से यूक्रेन के साथ चल रहा रूस का ये युद्ध किसी प्रकार का कोई समाधान नही लेकर के आ सकता है. ऐसे में अमेरिका की तरफ से भारत की बातचीत रूस के साथ करवाने पर जोर दिया जा रहा है. जिससे कि इस युऋ को रोका जा सके. मिलर के द्वारा दिए गए बयान में ये बताया गया, कि भारत एक काफी रणनीतिक साझेदार देश है.जो कि रूस को इस युद्ध केा रोकने के लिए समझा सकता है.

पीएम मोदी और पुतिन की बैठक
बतादें, कि नोवो.ओगारियोवो निवास पर हुई पीएम मोदी और पुतिन की बैठक में भारत और रूस के संबंधों के बारें में चर्चा हुई है. जिसमें कि रिश्तों के विकास और उन्हें आगे बढ़ाने की तरफ जोर दिया जा रहा है.