नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार इन दिनों किसानों के लिए नई-नई स्कीम चला रही है, जिसका आप तुरंत फायदा उठा सकते हैं. इन दिनों देशभर में तमाम ऐसी स्कीम चल रही है, जो लघु-सीमांत किसानों की मौज कर रही हैं. अगर आपने इन स्कीम्स का फायदा नहीं लिया तो फिर बहुत पीछे की जिंदगी जी रहे हैं.
मोदी सरकार एक बार फिर किसानों के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्म्मान निधि योजना से जुड़े लोगों के अकाउंट में 2,000 रुपये की 13वीं किस्त भेजने जा रही है. माना जा रहा है कि सरकार होली से पहले किसानों को यह बड़ी सौगात दे सकती है, जिसका ऐलान किसी भी दिन हो सकता है.
सरकार ने किस्त का पैसा भेजने की तारीख का ऐलान आधिकारिक तौर परतो नहीं किया है. लेकिन मीडिया की खबरों में 28 फरवरी से पहले का दावा किया जा रहा. जिसे लेकर किसानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
फटाफट कराएं यह काम
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का फायदा लेना चाहते हैं तो सरकार की ओर से कुछ जरुरी नियम व शर्तें बनाए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा. इसमें सबसे पहले तो बैंक अकाउंट को अभी तक आधार से लिंक नहीं किया गया है तो उस काम को जरूर करा लें. अगर आपने यह काम नहीं कराया गया तो फिर दिक्कतों का सामना करना होगा. इतना ही नहीं आ जल्द जाकर ई-केवाईसी का काम करवा लें. नहीं तो आपकी अगली किस्त का पैसा रोक लिया जाएगा.
पोस्ट ऑफिस जाकर डीबीटी एनेबल्ड अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहिए. दरअसल, पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का eKYC पूरा होना जरूरी है. पात्र किसान eKYC के लिए आधार को पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लिंक करने की जरूरत होगी.