Pidilite Industries: आपको बतादें, कि इनवेस्ट करने के लिए इनवेस्टर्स का सबसे पसंद किया जाने वाला जाना माना शेयर है Pidilite Industries पिडिलाइट इंडस्ट्रीज. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस शेयर में इनवेस्ट करना निवेशकों को काफी सेफ फील कराता है. जिसके पीछे का कारण है इस इंडस्ट्री के मजबूत फंडामेंटल. जिसमें कि जब भी कोई इनवेस्ट इसमें निवेश करता है तो वह लंबे समय तक के लिए मुनाफा कमा सकता है.
मार्केट में खूब बिकने वाला फेविकोल काफी मजबूत प्रोडक्ट है, जो कि बिक्री के कारण से शेयर मार्केट में भी चर्चा में बना रहता है. आपको बतादें, कि ज्यादातर इनवेटर्स् को भी इस इंडस्ट्रीज के स्टॉक खरीदनें की और निवेश करने की सलाह दी जाती है. जिससे कि वे बेहतरीन मुनाफा कमा सकते है. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पिछले दो महीनों के अंदर ही पिडिलाइट ने 16 प्रतिशत तक रिटर्न उपलब्ध कराया है. वहीं आपको बतादें, कि इस शेयर का रजिस्टेंस लेवल अब काफी उपर जाता जा रहा है. जिसमें कि इनवेस्टर्स को काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट से ये पता चला है, कि मार्केट में कल के दिन यानि 2 जनवरी को डेली टाइम फ्रेम पर पिडिलाइट 2725 पर बिजनेस करता हुआ देखा गया है. वहीं आन यानि बुधवार 3 जनवरी को इसकी ओपनिंग 2740 पर की गई है. जहां पर आने वाले समय में ये स्टॉक काफी उपर जा सकता है. रजिस्टेंस लेवल आगे चल कर के 2900 तक भी जानें की संभावना है.
बतादें, कि 31 अक्टूबर 2023 में इस स्टॉक में मारुबोज़ू कैंडल बनने के बाद से 12 दिनों तक के लिए गिरावट को दर्ज किया गया था. जिसके बाद से ही ये स्टॉक लगातार आगे बढ़ता ही जा रहा है. 12 दिनों की गिरावट के बाद से ही ये हायर लो पैटर्न से हायर हाई जा रहा है.