आपको बतादें की वालमार्ट की बड़ी कंपनी फोनपे हाल ही में सिंगापुर से भारत में शिफ्ट हुई है. जिसके बाद अब जल्द ही भारत में एक और बड़ी कंपनी इस लाइन में शामिल होने जा रही है जिसका नाम है फिनटेक यूनीकॉर्न रेजरपे. बतादें की कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी देते हुए बताया है की वे जल्द ही भारत में शिफ्ट होने जा रहे है. आइए जानते है क्या है वजह कंपनी के इस फैसले के पिछे.
आपको बतादें की इस कंपनी को साल 2014 में शशांक कुमार और हर्षिल माथुर ने शुरू किया था. बतादें की कंपनी में तकरीबन 74 करोड़ डॉलर तक का निवेश किया गया था जिसमें रिबिट कैपिटल, वाई कोंबिनेटर, जीआईसी, मैट्रिक्स पार्टनर्स, मास्टरकार्ड और सिकोईया कैपिटल इंडिया समेत कई अन्य निवेशक शामिल है.
अभी कुछ समय पहले ही वालमार्ट की बढ़ी कंपनी फोनपे भारत में शिफ्ट हुई है जिसके बाद से अब भारत में फिनटेक यूनीकॉर्न रेजरपे.भी जल्द ही यहां शामिल होने जा रही है एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की पहले कंपनी की पेरेंट कंपनी एंटिटी को अमेरिका से भारत में शिफ्ट किया जाएगा. आपको बतादें की कंपनी के प्रवक्ता ने खुद ये जानकारी देते हुए बताया है की कंपनी की भारत में वापसी की बात तकरीबन 3 से 4 महीनों से चल रही है. जिसके साथ ही कंपनी की पेरेंट कंपनी एंटिटी जल्द ही अमेरिका से भारत में शिफ्ट होेने जा रही है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू की दी गई है.
कंपनी को साल 2014 में शुरू किया गया था. आपको बतादें की कंपनी की वैल्यू 700 करोड़ रूपये तक की है. कंपनी में तकरीबन 74 निवेशकों ने निवेश किया हुआ है. बतादें की कंपनी ने हाल ही में सलाहकार बोर्ड बनाने का भी ऐलान कर दिया है.