OSSC Recruitment 2024
अगर आप भी एक टीचर बनने का सपना देखते है, तो ये खबर आपके लिए है. आपको बतादें हाल ही में ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन OSSC की तरफ से 6 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की खबर सामने आई है. जिसमें ये बताया जा रहा है,कि OSSC LTR Teacher लीव ट्रेनिंग रिजर्व के लिए हजारों की तादाद में पदों पर भर्ती की जाने वाली है. जहां पर आप भी अपना आवेदन दे सकते है. वहीं पर आपको बतादें , कि अब जल्द ही OSSC ओएसएससी की तरफ से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाने वाला है. आइए जानते है पूरी खबर
बतादें, कि आवेदन से जुड़ी जानकारी के बारें में अभी कोई भी अधिसुचना जारी नही की गई है. आप अपने एप्लीकेशन को OSSC ओएसएसी की अधिकारिक वेबसाइट पर दे सकते है. अगर आप भी यहां पर अपना आवेदन देने के बारें में सोच रहे है, तो आपको बतादें, कि ओनलाइन माध्यम से आप अपने आवेदन को यहां पर सबमिट कर सकते है.
भर्ती के बारें में पूरी जानकारी
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि कुल मिलाकर के 6025 पदों पर टीचर जॉब के लिए भर्ती शुरू की जाने वाली है. जिसमें कि तकरीबन 1988 पदों पर महिला टीचर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे है. इसके अलावा पुरूष भी यहां पर अपना आवेदन दे सकते है. जो भी अपने लिए एक टीचर बनने का सपना देखते है. आइए जानते है जॉब और वैकेंसी
6025 पदों पर टीचर भर्ती के लिए दिए जा रहे आवेदनों में 1984 टीजीटी आर्टस के लिए आवेदन दिए जा रहे है. 1020 पदों पर टीजीटी साइंस पदों पर भर्ती की जाने वाली है. टीजीटी साइंस सीबीजेड पदों पर 880 पदों की भर्ती सामने आई है. वहीं पर हिंदी शिक्षक पदों पर 711 पदों की भर्ती सामने आई है. 729 पद शास्त्रीय (संस्कृत) शिक्षक के लिए सामने आए है. इसके अलावा 6 पद तेलगू शिक्षक के लिए और उर्दू भाषा में शिक्षक के लिए 14 पद पर नियुक्ति की जाने वाली है. अंत में 681 पदों पर शारीरिक शिक्षा के लिए शिक्षक की नियुक्तियां की जाने वाली है. ऐसे में अपनी योग्यता के आधार पर आप अपना आवेदन यहां पर दे सकते है. साथ् ही में आपको बतादें, कि OSSC ओएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आप अपना आवेदन यहां पर दे सकते है.