Samsung Galaxy F15
Samsung के नए-नए स्मार्टफोन नए-नए 5G चीनी स्मार्टफोन कंपनियों जैसे कि ओप्पो वीवो वनप्लस आदि जैसे हैंडसेट को टेक मार्केट के अंदर दमदार टक्कर दे रहे है. आएं दिन सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेस्ट मॉडल के साथ बेस्ट कैमरा फीचर में नए-नए फोन लॉन्च कर रहे हैं. इसी बीच सबकी सेल्स में हाथ मारने सैमसंग ने पेश किया है अपना एक न्यू स्मार्टफोन, जिसका नाम है Samsung Galaxy F15 5G Smartphone
यह स्मार्टफोन एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसकी स्क्रीन आपको फुल एचडी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में बड़े साइज में मिलेगी. इसके अलावा अगर आप इसके कैमरा सेटअप की बात करेंगे तो बैक और फ्रंट में इसका कैमरा सेटअप एकदम शानदार और जबरदस्त दिया है जो की अच्छे वीडियो और फुल एचडी में फोटो देंगे. इसके अलावा अगर इंटरनल मैमोरी और प्रोसेसर की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंटरनल मेमोरी आपको कई ऑप्शन में मिलेगी. साथ ही साथ इसमें आपको प्रोसेसर भी काफी तगड़ा मिलेगा जो हैवी वर्जन वाले गेम आराम से चलाएगा आपके इस हैंडसेट में. आइए जानें इस फोन की जानकारी पूरे विस्तार से.

Samsung Galaxy F15 All Information Details (Camera)
Samsung Galaxy का धांसू 5G स्मार्टफोन के सबसे पहले कैमरे की जानकारी पूरे विस्तार से देते है. इस phone में अपको बैक और फ्रंट कैमरा मौजूद मिलेगा. इसका आपको तीन कैमरे का सेटअप मिलेगा. जो की पहला कैमरा आपको 50 MP का होगा, दूसरा कैमरा इसका 5 MP के साथ है और तीसरा इसका 2 MP का triple rear camera setup के साथ है. इसके अलावा वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy F15 5G Smartphone Battery
Battery की भी पूरी जानकारी जान लेते है. इस Samsung Galaxy F15 5G Smartphone के अंदर आपको एक तगड़ी वाली नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी, जो की 6000mAh बैटरी के साथ तगड़ी बैटरी के तौर पर आपको मिलेगी.

Samsung Galaxy F15 Price
कीमत की जानकारी भी जान लीजिए, इस Samsung Galaxy F15 5G Smartphone की कीमत आपको 12000 रुपए पड़ेगी.
Display Screen
इस सैमसंग के 5G smartphone की बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन की जानकारी भी आपको दे देते है. इस 5G Smartphone में आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ साइज में 6.45 इंच की Super AMOLED स्क्रीन दी जाने वाली है. यह स्क्रीन आपको 1080 x 2340 पिक्सल के साथ मिलेगी. वहीं इसके सभी फीचर्स की अगर बात करें तो इस फोन में अपको 4G, 5G, VoLTE सपोर्ट आराम से मिलेगा. साथ ही इसके अंदर अपको Bluetooth v5.3, WiFi तथा USB-C v2.0 जैसी
सुविधा मिलेगी.