Maruti Alto
अगर आप कोई ऐसी गाड़ी लेने की सोच रहे है जो बजट के साथ एकदम फर्राटेदार स्पीड दे और माइलेज में भी एकदम बेस्ट हो, तो आप खरीद सकते है Maruti की Maruti Alto कार.
मारुति की सबसे पॉपुलर गाड़ी Maruti Alto कार एक ऐसी गाड़ी है जिसको हर एक मिडिल क्लास फैमिली वाले लोग लेना पसंद करते है. इसके अगर फंक्शन और फीचर की बात करें तो इसके सभी फीचर्स और आधुनिक फंक्शन के साथ आपको मिलते है. इसके अलावा मायलेज की अगर बात करें तो इसका मायलजे एकदम बेस्ट रहता है. आप इसको अब केवल 80 हजार में ले सकते है वो कैसे आइए जानें.
जानिए कीमत
अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको मारुति के शो रूम पर मिलेगी 3 लाख से शुरू जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होकर यह कीमत अधिक हो जाती है. इस पर फाइनेंस प्लान भी आपको Maruti Suzuki द्वारा दिया जाता है. अगर आप इसको बहुत कम बजट के साथ लेने वाले है तो आपके पास है एक बड़ा मौका जिसके चलते आप इसको सस्ते में खरीद सकते है वो कैसे आइए जानें.
सेकंड हैंड मारुति अल्टो यहां से लें
दोस्तों जिस तरीके से मारुति सुजुकी अल्टो की नई कार बिक्री करती है ठीक वैसे ही सेकंड हैंड मॉडल की भी मारुति अल्टो की काफी डिमांड हो रही है. तो अगर आप Maruti Alto का सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में बिना किसी स्क्रैच के खरीदना चाहते हैं तो इसका अच्छी कंडीशन वाला कम चला हुआ सेकंड हैंड मॉडल केवल 80,000 में आप अपना बना सकते हैं. ये मॉडल आपको ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर विजिट करके आसानी से मिल जाएगा. Maruti Alto की यह गाड़ी 2021 मॉडल है. यह मॉडल आपको एकदम न्यू जैसी हालत में मिल रहा है. यह कार एक फर्स्ट ओनर गाड़ी है जिसकी सारी डिटेल्स भी आपको यहां उपलब्ध मिलेगी. ओनर की सारी जानकारी यहां मेंशन कर रखी है.
इसके अलावा एक एक लाख रुपए तक का मॉडल भी लिस्ट है. ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर ही यह मॉडल आपको मिल रहा है. इस मॉडल को आप 1 लाख किलोमीटर तक ही चला हुआ देख सकते है. ये मॉडल 2022 मॉडल है. अगर आपने देरी की तो यह मौका हाथ से निकल जायेगा जिसके बाद आपको काफी पछताना पढ़ सकता है. तो बिना देरी के आप इस मॉडल की सारी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है. यहां आपको पूरी डिटेल से जानकारी मिलेगी.