इस दिन मार्केट में लाॅन्च होने जा रहा है Oppo k12, जानिए इसके फीचर्स और प्राइस के बारें में पूरी डीटेल्स, पढ़िए खबर

Oppo Phones

Oppo K12: आपको बतादें, कि हाल ही में Oppo कपंनी की तरफ से जानकारी हासिल हुई है, कि मार्केट में अब जल्दी ही के सीरीज का नया फोन ओप्पो के12 को लाॅन्च किया जाने वाला है. वहीं ऐसे में आपको बतादें, कि कंपनी की तरफ से उस डेट का ऐलान भी कर दिया गया है, जिस दिन ये फोन मार्केट में लाॅन्च होने के लिए जा रहा है. तो चलिए जानते है

कब लाॅन्च हो रहा है Oppo K12

खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि आने वाली 23 अप्रैल को अब जल्द ही मार्केट में Oppo K12 फोन को लाॅन्च किया जाने वाला है. वहीं अभी हाल ही तौर पर ये फोन चीन के अदंर ही लाॅन्च होने वाला है. वहीं आपको बतादें, कि अभी इस फोन की जो डिजाइन और स्पेसिफिकेशन है वो कुछ हद तक वनपल्स नोर्ड सीई 4 के जैसी दिखाई दे रही है. एक चीन वेबसाइट पर आप ओप्पो के इस न्यू फोन की स्पेसिफिकेशन को देख सकते है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि भारतीय मार्केट में अभी कुछ समय पहले ही OnePlus Nord CE4 केा लाॅन्च किया गया था, जिसके बाद से ओप्पो की लुक भी हद तक सेम नजर आ रही है.

OnePlus Nord CE 4

आपको बतादें, कि इस फोन को दो कलर्स में पेश किया गया है, जहां पर Blue Clouds ब्लू क्लाउडस, Starry Nights स्टारी नाइटस दो कलर में इस फोन को लाॅन्च किया गया है. बैटरी की अगर बात की जाए तो आपको बतादें,कि Oppo के इस फोन में आपकेा 5500Mah की बैटरी आपको इस फोन में दी जा रही है. वहीं फास्ट चार्जिंग का विकल्प आपको इस फोन में 100W का चार्जिंग स्पोर्ट भी आपको इस फोन में दिया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि अभी तक फोन में बारें में कुछ खासा जानकारी को हासिल नही किया गया है परंतु जल्द ही कपंनी की तरफ से इस फोन के बारें में जानकारी दी जाने वाली है.

हो सकते है ये फीचर्स

बताया जा रहा है Oppo कपंनी अपने इस न्यू K12 फोन में आपको Sony LYT-600 Sensor सेंसर के साथ में 50MP का बेहतरीन कैमरा दे सकता है. इसके साथ ही में अल्ट्रावाइड कैमरा इस फेान में 8MP का दिया जाने वाला है. संभावित तौर पर बताया जा रहा है, कि इस फेान में फ्रंट फेसिंग कैमरा लगभग 16MP का होने वाला है. OPPO का ये नया फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) प्लेटफाॅर्म पर आधारित होने की जानकारी है. वहीं जल्द ही कपंनी अपने इस न्यू फोन की डीटेल्स को वेबसाइट पर जारी करने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top