Oppo K12 5G
अगर आप न्यू 5G Smartphone लेने वाले है तो इस समय ओप्पो की सेल्स काफी उछाल पर चल रही है. ओप्पो का एक न्यू हैंडसेट जमकर सुर्खियां बटोरने में लगा है. इस हैंडसेट का नाम है Oppo K12 5G Smartphone
स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ इस ओप्पो के फोन को पेश किया गया है. बता दें इस फोन का कैमरा भी एकदम झक्कास और बेहतरीन क्वालिटी में मौजूद है जिस से आप अच्छे अच्छे फुल hd वाले फोटो वीडियो ले सकते है. इसके आले इसका इंटरनल मेमोरी आपको कई ऑप्शन के साथ दिया है. जबकि इसके अंदर मिलने वाली नॉन रिमूवेबल बैटरी एकदम जबरदस्त और दमदार है. आइए जानें इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Display Screen Specifications
Oppo K12 5G Smartphone में आपको डिस्प्ले एकदम फुल HD के साथ मौजूद मिलेगी. बता दें इसका साइज आपको 6.72इंच का पंच होल डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी. यह स्क्रीन आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देगी जो 1080×2320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है. इसी के साथ साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर इसमें मौजूद मिलेगा.
Battery
बैटरी लाइफ इसकी आपको एकदम लंबी और तगड़ी मिलेगी जो कि दमदार बैटरी के तौर पर दी जा रही है. इस Oppo K12 5G Smartphone में बैटरी आपको दी जा रही है दमदार वाली 6000mAh की लंबी और धांसू बैटरी जो कि 100watt का चार्जर भी साथ में दे रही है, इसको आप केवल 25 मिनट में चार्ज कर सकते है पूरा.
Camera Details
Camera Quality की अगर जानकारी दें तो इसका कैमरा आपको शानदार मिलेगा अच्छी वीडियो और फोटो देने के लिए. इसके बैक और फ्रंट दोनों साइड में कैमरे बेस्ट मेगापिक्सल वाला दिया जा रहा है. पहला बैक कैमरा इसका आपको 200MP का मेन कैमरा के तौर पर दिया जाने वाला है. दूसरा कैमरा इसका आपको 50MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दिया जाएगा, जबकि इसका तीसरा वाला कैमरा आपको इसी के साथ दिया है 16MP ल डेप्थ सेंसर लेंस के साथ. फ्रंट में इसके दिया जा रहा है 50MP फ्रंट कैमरा.
Price
कीमत इसकी आपको एकदम बजट वाली मिलेगी. इस ओप्पो के Oppo K12 5G Smartphone की कीमत ₹19999 से लेकर ₹24999 के बीच होगी. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी दे देगी. इसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा, जिसके बाद आपको हर महीने किस्त देनी है.