Oppo Find X8 Pro
दोस्तों इस दिवाली पर ज्यादातर सभी लोग नए-नए फोन गिफ्ट देने के लिए और अपने आप चलाने के लिए खरीद रहे हैं. हर एक स्मार्टफोन बेहतरीन ऑफर के साथ पेश हो रहा है मार्केट में इस फेस्टिवल सीजन पर. तो दोस्तों अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इस दिवाली दे रही है, बेहतरीन सुविधाओं वाला फोन बहुत ही बजट वाले दाम में.
आज इस आर्टिकल में हम ओप्पो के जिस 5G new स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वह बिल्कुल आईफोन जैसी सुविधा ग्राहकों को देता है. बता दें यह फोन दो है जो कि Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro है. दोनों ही स्मार्टफोन्स बहुत ही बेहतरीन शानदार है. साथ ही दोनों के ही प्रोसेसर एकदम धांसू और तगड़ा वाला MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ है.
बात अगर करें इस सीरीज की स्क्रीन की तो इसकी स्क्रीन आपको फुल hd वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में दी गई है जो एकदम स्मूद वर्क करेगी. इसके अलावा इसके कैमरे एकदम झक्कास और अच्छे फुल hd वाले वीडियो और फोटो देंगे. बैटरी इसकी एकदम बिंदास और लंबी चलने वाली दी है. आइए जानें पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
Oppo Find X8 सीरीज के सभी स्पेसिफिकेशंस और फंक्शन
ओप्पो की इस सीरीज के सभी फीचर्स और फंक्शन की जानकारी दें तो आपको इसमें नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर दिए है. इसके आपको अलर्ट-स्लाइडर दिया है. साथ ही इस X8 Pro में आपको स्क्रीन का साइज फुल HD के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.78 इंच का दिया है.
बैटरी
बैटरी की अगर जानकारी दें तो ओप्पो की इस सीरीज में आपको बैटरी एकदम तगड़ी वाली धांसू वाली 5910mAh की दी गई है जो कि एक दमदार बैटरी के रूप में आपको मिल रही है.
कैमरा सेटअप
कैमरा की अगर जानकारी दें तो इसका कैमरा आपको तगड़ा मिलेगा धांसू वाला जो कि एकदम बेहतरीन मेगापिक्सल के वीडियो और फोटो देगा. बैक की साइड आपको इसके चार कैमरा मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको पहला कैमरा दिया जा रहा है प्राइमरी वाला 50MP का, वहीं इसका दूसरा और तीसरा बैक कैमरा आपको टेलीफोटो लेंस क्रम से 3x और 6x जूम ऑफर करेगा.
सुपर फास्ट चार्जर के साथ पेश
बता दें ओप्पो की इस न्यू सीरीज वाला फोन में आपको एक न्यू और लेटेस्ट स्मार्ट फंक्शन भी दिया जा रहा है.बता दें ओप्पो ने अपनी इस न्यू डिवाइसेज में एक और नया फीचर दिया है जो कि ‘Mag’ फीचर है.यह एक ऐसा फेयर है जिसके जरिए आप सुपर फास्ट चार्जिंग अपने फोन में पा सकते है. बता दें, ऐपल के मैगसेफ चार्जिंग की तर्ज पर ही इस नए डिवाइसेज में मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट दिया है जो कि 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है.