नई दिल्ली : इंडियन फोन बाजार में आजकल चाइनीस फोन कंपनियों की भरमार है. इसी कड़ी में चाहे वीवो के स्मार्टफोन हो या फिर वनप्लस और ओप्पो के हर एक स्मार्टफोन एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हुए मार्केट में दिख रहा है. इन सभी फोनों में कंपटीशन इतना हाई है कि हर एक फोन निर्माता कंपनी अपना बेहतरीन फोन लॉन्च कर रही है.
इसी कड़ी में बाजी मारते हुए ओप्पो भी लॉन्च करने जा रही है 19 अक्टूबर को अपना एक नया शानदार बेहतरीन फोन. वैसे तो यह बात किसी से छुपी नहीं है. ओप्पो के हर एक हैंडसेट का लुक इतना ब्यूटीफुल होता है की लड़कियां देखकर क्रेजी हो जाती है. साथ ही हर एक ओप्पो के फोन के अंदर स्मार्ट कमरे वाली क्वालिटी मौजूद होती है जिससे आप अच्छे खचाखच फोटो खींच सकते हैं. जहां एक और मीडिया रिपोर्ट में 19 अक्टूबर को ओप्पो Oppo Find N3 5G Smartphone लॉन्च होने की खबरे सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर इस फोन की पूरी जानकारी भी लीक हो चुकी है. तो अगर आप भी ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी के इस न्यू हैंडसेट को लेने का विचार कर रहे हैं तो जान लीजिए इसकी खासियत.
Oppo Find N3 Details
सबसे पहले आपको यह बता दें कि इस फोन की खासियत यह है कि यह एक फोल्डेबल फोन होगा. वैसे तो इन दोनों सैमसंग के फोल्डेबल फोन काफी पसंद किया जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच ओप्पो द्वारा कहना है कि Samsung के फोल्ड फोन को कड़ी टक्कर देने लॉन्च किया है ओप्पो का Oppo Find N3 फोन. इस फोन में आपको इंटरनल मेमोरी 12 जीबी रैम के साथ दी जाएगी ऐसा निकलकर सामने आया है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Andorid 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला है.
इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले एकदम अमेजिंग और शानदार है. खबर है की इसमें आपको स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा रही है. जो कि 7.82-इंच (2,268 x 2,440 पिक्सल) OLED इनर डिस्प्ले होगी. इसके अलावा इसकी दूसरी डिस्प्ले 6.31-इंच (1,116 x 2,484 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है जो फुल गोरुल्ला प्रोटेक्शन के साथ है.
Oppo Find N3 Camera
Oppo के इस फोन की कैमरा क्वालिटी दी बता देते है. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. ऐसा मानना है, जिसमें पहला कैमरा आपको 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ दिया जाएगा. दूसरा कैमरा इसका 48-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा के साथ है और तीसरा कैमरा इसका 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर के साथ मिलने की संभावना है. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल और दूसरी डिस्प्ले पर 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Oppo Find N3 Battery
Oppo के इस फोल्ड फोन की बैटरी अपको सुपर डुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलने वाली है,अपको इसकी बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की दी जा रही है.