Oppo Smartphone: Oppo एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो हर बार ऐसे हैंडसेट लॉन्च करता है जिसका लुक सभी को पसंद आता है. ओप्पो के हर एक मॉडल का लुक एकदम हटके होता है. साथ ही साथ ओप्पो के हर एक हैंडसेट में फीचर्स भी आपको एकदम जबरदस्त मिलते है. अबकी बार फिर से ओप्पो ने लॉन्च किया है अपना एक न्यू स्मार्टफोन जिसका लुक और कलर ऑप्शन भी एकदम वीवो के फोन से बेहतरीन है.
ओप्पो के इस फोन का नाम है Oppo F21s Pro smartphone. इसका कैमरा भी एकदम बेस्ट और फुल एचडी वाली क्वालिटी का दिया जा रहा है. तो चलिए बताते हैं इस स्मार्ट फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी पूरे विस्तार से फुल डिटेल.
Oppo F21s Pro Smartphone Features & Specification
इसमें आपको शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. सबसे पहले इसकी फुल एचडी वाली डिस्प्ले के बारे में बताते है. इसमें आपको 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. जो कि फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ होगी और फुल एचडी प्लस होगी.
Oppo F21s Pro Smartphone Internal Memory
बात अगर Oppo F21s Pro Smartphone के इंटरनल स्टोरेज की करे तो इसमें आपको 8GB का रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है.
Oppo F21s Pro Smartphone Camera
आपको इसमें तीन कैमरा मिलने वाले है. जो कि फुल एचडी कैमरे है.प्राइमरी कैमरा इसका यानी की पहला कैमरा 64MP का है. दूसरा कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. तीसरा कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का है.
वहीं इस फोन के फ्रंट में बेहतरीन वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Oppo F21s Pro Smartphone Battery
इसमें आपको दमदार और टिकाऊ 4,500 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है. जो कि 33 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.
Oppo F21s Pro Smartphone Price
कीमत के मामले में इस फोन की कीमत मार्केट में 31,499 रूपये की है. अगर आप इसको फ्लिपकार्ट से लेंगे तो आपको 14% की छूट मिलने वाली है. जिसके बाद इसकी कीमत आपको 26,399 रूपये पढ़ने वाली है.