नई दिल्ली: ओप्पो अपने खूबसूरत और लेटेस्ट वर्जन वाले हैंडसेट के लिए जाना और पहचाना जाता है. ओप्पो एक ऐसी चाइनीस फोन कंपनी है जो हर बार एक से बढ़कर एक बेहतरीन फोन मार्केट में लॉन्च कर के सबके धुए निकाल देती है. एक बार फिर ओप्पो ने वीवो और वनप्लस जैसे फोन के धुएं उड़ा दिए हैं.
ओप्पो ने अपना एक ऐसा किलर लुक वाला फोन लॉन्च किया है जिसका लुक देखकर लड़कियां फिदा हो रहे हैं. ओप्पो के इस फोन का नाम है Oppo A77s स्मार्टफोन. तो चलिए बताते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी.
Oppo A77s Smartphone In Details
सबसे पहले ओप्पो के इस नए फोन की खूबसूरत और बड़ी डिस्प्ले के बारे में जानकारी देंगे. इसमें आपको 6.56-इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलने वाली है. यह डिस्प्ले आपको एकदम फुल प्रोटेक्शन गोरिल्ला ग्लास के साथ में लेगी.
वही ओप्पो का यह फोन स्टोरेज के मामले में एकदम परफेक्ट भी रहने वाला है. इसके अंदर आपको 8GB रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
Oppo A77s SmartPhone Camera
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ दो कैमरा देखने को मिल जाएंगे. पहला कैमरा 50-मेगापिक्सल का है जो कि (प्राइमरी) कैमरा है. दूसरा कैमरा इसका 2-मेगापिक्सल का है जो की (मैक्रो) कैमरा है. वहीं इसमें आपको सेल्फी के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Oppo A77s Smartphone Battery
बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में आपको 33W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है. जो कि आपकी 5,000mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगी. ये फोन आपको लंबा बैटरी बैकअप देने वाला है. जिसके जरिए आपको अपने फोन की बार बार चार्जिंग की कोई जरूरत नहीं पढ़ने वाली है.