Oppo A60
अगर आप ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के फोन चलाने के शौकीन है. तो अब ओप्पो का शानदार और खूबसूरत हैंडसेट पेश है टेक मार्केट के अंदर. बता दें, ओप्पो का Oppo A60 इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस फोन का लुक और बॉडी डिजाइन इतना मस्त दिया है की लोग इसको देख आकर्षित हो रहा है.
बता दें Oppo के इस मोबाइल यानी Oppo A60 5G Phone में आपको स्क्रीन के साथ साथ तगड़ा प्रोसेसर भी दिया गया है. इसमें आपको कैमरा इसका एकदम झक्कास और बिंदास फुल एचडी में मिलेगा. साथ ही इंटरनल मेमोरी इसकी ऑप्शन के साथ मिलेगी. बैटरी इसकी आपको एकदम तगड़ी और लंबा बैकअप देने वाली दी जाने वाली है. आइए जानें इस ओप्पो के हैंडसेट की पूरी डिटेल्स नीचे इस आर्टिकल में.

Display की जानकारी
ओप्पो के इस हैंडसेट में आपको एक बड़ी वाली जबरदस्त लुक के साथ प्रीमियम डिजाइन वाली स्क्रीन दी जाने वाली है. यह डिस्प्ले साइज आपको 6.67 इंच का अमलोड डिस्प्ले स्क्रीन के साथ दिया जाने वाला है. जिसका डिस्प्ले स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट में मिलेगी.
Camera की डिटेल्स
अगर आप कैमरा की जानकारी लेना चाहते है तो बता दें इस स्मार्टफोन का कैमरा आपको पीछे और आगे की साइड एकदम बिंदास मिलेगा. इसमें आपको बैक साइड एक नहीं बल्कि तीन कमरे दिए गए हैं. तीनों कैमरे बहुत ही शानदार और लाजवाब क्वालिटी में दिए गए है. पहला बैक कैमरा इसका आपको 200MP मेगापिक्सल के साथ है. इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा आपको 23 MP मेगापिक्सल के साथ है. जबकि इसका सेल्फी कैमरा 52MP मेगापिक्सल का आगे में दिया है.
Battery Capacity की जानकारी
पावरफुल बैटरी इसकी आपको तगड़ी वाली दी जा रही है. यह बैटरी आपको धांसू वाली 6000mAh में मिलेगी जो बैकअप अच्छा देगी.
कीमत की जानकारी
कीमत की भी जानकारी दें तो आपको बता दें, यह मोबाइल आपको प्राइस के मामले में अभी ऑफिशियल रूप से नहीं बताया जाएगा. इसके लॉन्च होने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा होगा. लॉन्च डेट के अगर बात करें तो इस ओप्पो के हैंडसेट को करीब 2025 के शुरुआती महीने में लॉन्च करने का फैसला किया गया है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. अब कब तक इसको लॉन्च किया जायेगा यह ऑफिशियल तौर पर अभी अनाउंस नहीं हुआ है. सबकी निगाहें इस वक्त इसी ओप्पो के हैंडसेट पर है. अगर आप भी इस फोन के लुक और डिजाइन के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप इसकी वायरल हो रही तस्वीर इंटरनेट पर देख सकते है.