Oppo : गैजेट्स सेक्टर में आए दिन नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहें है. कभी वीवो तो कभी OnePlus फोन कंपनियां अपने नए नए हैंडसेट लॉन्च कर सभी के मन को मोह लेती है. लेकिन अबकी बार सभी चाइनीज फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में ओप्पो ने ला दिया है एक ऐसा हैंडसेट जिसकी सेल्स काफी अच्छी लगातार हो रही है. यहां तक की इस फोन की सेल्स ने सभी बाकी फोन कंपनियों की सेल्स को बिगाड़ दिया है.
इस खबर के जिस फोन की हम बात कर रहे है वो फोन ओप्पो फोन कंपनी का है. इस फोन का नाम है OPPO A78 5G Smartphone. इस फोन का ना केवल लुक और डिज़ाइन शानदार है बल्कि इसमें मिलने वाले फीचर्स भी एकदम बिंदास है.
ओप्पो के इस OPPO A78 5G Smartphone में आपको बेहतरीन और शानदार फीचर्स के साथ साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी मिलने वाली है. आइए जानते है इस फोन की कीमत भी और इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
OPPO A78 5G Smartphone Features & Specification
फिचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.56 इंच वाली फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. जो कि फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है. साथ ही साथ ये डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ उपलब्ध मिलेगी.
फोन के स्टोरेज स्पेस की अगर बात कारें तो इसके अंदर आपको 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है.
OPPO A78 5G Camera
Camera की अगर बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा पीछे की साइड मिलने वाला है. पहला यानी की प्राइमरी कैमरा इसका आपको 50MP का दिया जा रहा है. वहीं दूसरा कैमरा इसका आपको 2MP का दिया जा रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
OPPO A78 5G Smartphone Price
कीमत के मामले में इस फोन की कीमत केवल 17,650 रूपए की है. लेकिन आप इसको emi पर भी ले सकते है. जिसमे आपको केवल 908 रुपए की मंथली ईएमआई देनी होगी.