नई दिल्ली: अभी अभी हाल फिलहाल में ओप्पो ने अपना एक. शानदार और दमदार फोन लॉन्च किया है. मार्केट में बहुत सारे फोन भी हैं. लेकिन ओप्पो के फोन में जो बात होती है. वो शायद की किसी और फोन में देखने को मिले. ये फोन आपके बजट में रहने वाला है.
जिस फोन के बारे में हम आपको इस खबर में बताने वाले है. उसका नाम है Oppo F17 pro 5G स्मार्टफोन. चलिए ओप्पो के इस न्यू स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.
Oppo F17 pro 5G Smartphone Features
बात अगर इसके बिंदास फीचर्स की करें तो. इसमें आपको 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल रही है. ये डिस्प्ले स्क्रीन आपको फुल गोरिल्ला ग्लास कवर के साथ मिलेगी.
Oppo F17 pro 5G Smartphone Camera
इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो. इसके पीछे की साइड चार कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है. दूसरा कैमरा 8Mp का दिया गया है. तीसरा कैमरा 2Mpका है. वहीं चौथा कैमरा भी 2Mp का मिलने वाला है. इस मोबाइल में एक खास बात ये है की आगे की तरफ इस स्मार्टफोन में दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. पहला फ्रंट कैमरा 16Mp का दिया गया है. दूसरा फ्रंट कैमरा 2mp का होगा.
Oppo F17 pro Battery & Storage
बात की जाएगी इस स्मार्टफोन की दमदार बैटरी की तो. इसमें आपको 4015mAh की बैटरी उपलब्ध मिलेगी. और ये बैटरी 33 W की सबसे तेज चार्जिंग स्पोर्ट के साथ मिलेगी.
अब बात आती है इसमें मिलने वाले स्टोरेज स्पेस की तो इसमें आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी.
Oppo F17 pro Price
अब बात आती है इसकी कीमत की. इसकी कीमत ₹25,990 रुपए का है. अगर आप इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन से खरीदते हैं तो. आपको इस पर 10,000 रुपए की छूट मिलेगी. इसके बाद आपका यह फोन 15,499 का पड़ जाएगा.