Oppo ने लॉन्च किया गर्दा उड़ाने वाला फोन, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा

Picsart 23 11 20 17 37 42 061 1

नई दिल्ली : वनप्लस वीवो जैसे फोन को टक्कर देने के लिए ओप्पो ने लॉन्च कर डाला है अपना गर्दा उड़ा देने वाला फोन. इस फोन का नाम है Oppo Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन. इसका लुक और डिजाइन एकदम स्लिम और आकर्षित कर देने वाला दिया जा रहा है.

वही इस फोन में मिलने वाले बैक साइड कैमरे की बात करें तो, कैमरे के लुक काफी आकर्षित दिए गए हैं. साथ ही इस कैमरे की क्वालिटी एकदम बिंदास और जबरदस्त है जो अच्छे फोटो वीडियो देती है. अगर आप इस फोन को लेने की सोच रहे हैं तो आईए जान लीजिए इस Oppo Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन कि पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Oppo Reno 10 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले इस फोन की डिस्प्ले की पूरी स्पेसिफिकेशन और जानकारी दे देते हैं. इसमें अपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.7 inch Super Amoled Display स्क्रीन दी जा रही है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 130 HZ का रहने वाला है.

कैमरा

कैमरा क्वालिटी की अगर जानकारी दे तो आप इस फोन से वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी एकदम फुल एचडी क्वालिटी में कर सकते हैं. इसमें अपको 50MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा दिया है जो इसका पहला कैमरा है. इसके अलावा दूसरा कैमेरा इसका 112-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला दिया जा रहा है. तीसरा कैमरा इसका आपको 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ मौजूद है. सेल्फी कैमरा इसमें आपको 32MP टेलीफोटो-पोर्ट्रेट कैमरा के साथ दिया है.

OPPO Reno 10 Pro 5G की बैटरी

बैटरी इसकी आपको दमदार धांसू वाली 4600mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी आपको 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.

OPPO Reno 10 Pro 5G की कीमत

इस फोन की कीमत आपको फोन बाजार में मात्र 39,999 रुपये में पढ़ने वाली है. अगर आप इसको ऑनलाइन लेंगे तो आपको ऑनलाइन छूट भी मिलेगी. इसके अलावा इसपर फाइनेंस भी दिया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top