Onion Export:
आपको बतादें, कि देश के अंदर इस समय Lok Sabha Election चुनावी दौर जारी है. जहां पर चुनावों का तीसरा पड़ाव चल रहा है. ऐसे में सरकार ने Onion प्याज के निर्यात को लेकर के एक बड़ा फैसला भी कर दिया है. जहां पर प्याज के Export Duty निर्यात शुल्क को सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत तक का कर दिया गया है.वहीं आपको बतादें, कि सरकार की तरफ से चने की दाल के आयात पर भी एक खबर सामने आई है. जहां पर अगले साल की 31 मार्च तक के लिए चने के आयात पर लगे हुए शुल्क में काफी हद तक छूट दे दी गई है. बतादें, कि इन सभी बदलाव 4 मई यानि कल से लागू हो चुके है.
अगस्त के महीने से जारी हुआ था निर्यात शुल्क
आपकेा बतादें कि, पिछले साल 2023 में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लागू किया था. जबकि अब तकरीबन 6 महीने के बाद से इस निर्यात प्रतिबंध को केंद्र सरकार की तरफ से हटा दिया गया है. इसके साथ ही में निर्यात शुल्क में भी वृद्धि की गई है. आपकेा बतादें, कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर अब निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत तक का कर दिया है. वहीं भारत के मित्र देशों में भी शिपमेंट को लेकर परमिशन ग्रांट कर दी गई है. आपको जानकारी के लिए बतादें, कि पिछले साल में अगस्त के महीने में केंद्र सरकार के द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत तक का निर्यात शुल्क लगाया गया था. परंतु ये निर्यात शुल्क उस समय पर केवल 31 दिसंबर तक के लिए ही लागू किया गया था, जिसे कि अब दोबारा से सरकार ने लागू कर दिया है. ऐसे में आपको बतादें, कि हाल ही में प्याज के निर्यात पर लगे हुए प्रतिबंध को हटा दिया गया है. जहां पर प्रति टन के हिसाब से सरकार ने इसकी कीमत 550 डाॅलर तक की तय की है.