नई दिल्ली : वीवो स्मार्टफोन कंपनी हो या फिर ओप्पो स्मार्ट फोन हर एक फोन कंपनी अपने न्यू स्टाइलिश फोन के साथ पेश है. इसी बीच वन प्लस द्वारा सभी को हक्का बक्का करने के लिए लॉन्च किया जा रहा है नए साल में नया स्मार्ट फोन.
बता दें इस आने वाले अपकमिंग फोन का नाम है OnePlus12 5G Smartphone इसमें अपको कैमरा इतना शानदार और बेहतरीन दिया जा रहा है जिससे आप बेहतरीन फोटो और वीडियो ले सकते है. वहीं इसमें मौजूद फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसके फीचर्स आपको सभी न्यू और बिंदास लेटेस्ट एडवांस वालें मिलेंगे. बता दें इसमें कुछ जानकारी और भी निकलकर सामने आई है आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
OnePlus12 की जानकारी
जानकारी में आपको बता दें, इसके अंदर आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली दी जा रही है. वहीं इस फोन का इंटरनल स्टोरेज आपको अच्छा खासा दिया जा रहा है. इसकी डिस्प्ले आपको 6.7 इंच की दी जा रही है. जो 120 रिफ्रेस्ट रेट के साथ होगी. इसमें 24जीबी तक का रैम मिलेगा.
कैमरा
कैमरा आपको इसमें बिंदास फुल एचडी क्वालिटी वाला दिया गया है. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है. प्राइमरी कैमरा इसका आपको 50Mp का दिया जा रहा है और दूसरा और तीसरा कैमरा इसका 50+64 MP का दिया जा रहा है.
कीमत
कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें कीमत इसकी अभी आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुई है.लॉन्च होने के कुछ दिन पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो सकता है ऐसा दावा किया जा रहा है. अब अनुमान लगाए जा रहे है की यह फोन सभी महंगे और अच्छे अच्छे कैमरा क्वालिटी वाला फोन को टक्कर देने में सक्षम रहने वाला है. लुक और डिज़ाइन भी vivo Oppo तक के फोन को मात देगा.