आपको बतादें की वनपल्स पैड की बुकिंग अब जल्द ही बुकिंग के लिउ उपलब्ध कराई जाएंगी. 2023 की शुरूआत में कंपनी ने अपने इस एंड्राॅयड टैब को पेश किया था. लेकिन उस समय कंपनी ने इस टैब की कीमत को रिविल नही किया था. हाल ही में ये खबर सामने आई है की वनपल्स के इस टैब की कीमत अब लीक हो चुकी है. जल्द ही आने वाले समय में कंपनी इस ब्ैब की कीमत का ऐलान करने वाली है. तो चलिए जानते है इस टैब की लीक हुई कीमत के बारें में और इसके बेहतरीन फीचर्स के बारें में.
साल 2023 की शुरूआत में इस टैब को लोगों के सामने कंपनी ने पेश किश था. जिसकों अब जल्द ही प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. लाॅनच करते समय कंपनी ने इस पैड के बारें में कोई जानकारी इसकी कीमत के बारें में साझा नही की थी. आपको बतादें की 28 अप्रैल से इस पैड की बुकिंग को स्टार्ट कर दिया जाएगा कंपनी ने पैड की स्पेसिफिकेशन्स के Flipkartबारें मे पहले ही जानकारी दे दी थी. बताया जा रहा है की एक प्रमियम प्रोडेक्ट है जिसें आप ई स्टोर जैसे Amazon या से भी खरीद सकते है. इसके अलावा आप इसे रिटेल स्टोर से भी ले सकते है. कंपनी ने इस पैड की कीमत के बारें में कोई जानकारी साझा नही की थी. परंतु खबर है की इसके प्राइस अब लीक हो चुके है. आइए जानते है इस पैड के प्राइस के बारें में.
बताया जा रहा है की कंपनी के इस पैड की प्री बुकिंग 28 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी. वही बात करें अगर इसके लीक हुए प्राइस के बारें में तो सह कीमत लगभग 39,999 रूपये तक की बताई जा रही है. कंपनी जल्द ही इसके प्राइस के बारे में जानकारी को साझा करेगी.