Oneplus Nord 5
अगर आप न्यू 5G Smartphone लेना चाहते है तो इस दीवाली पर लीजिए एक ऐसी फोन जो दिखने में ही हो एकदम जबरदस्त और बिंदास. चाहे लुक की बात कर को या फिर कैमरा क्वालिटी की हर पैमाने पर हर एक ग्राहक फोन देख के ही न्यू फोन ले रहे है. ऐसे में हर पैमाने पर खरा उतरने के लिए OnePlus द्वारा पेश किया गया है एक न्यू 5G Smartphone वो भी रीजनेबल दाम पर. सबसे पहले बता दें आपको इस हैंडसेट का नाम क्या है.
इस OnePlus के न्यू 5G Smartphone का नाम है Oneplus Nord 5 5G Smartphone यह एक ऐसा फोन है जिसमें आपको कई ढेर सारे जमकर न्यू खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. वहीं वीडियो और फोटो बनाने वाले लोगों के लिए इसमें शानदार मेगापिक्सल वाला बैक और फ्रंट कैमरा दिया है जिस से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी जमकर होगी. इसके अलावा इसके अंदर नॉन रिमूवेबल बैटरी एकदम दमदार है. आइए जानें इसकी बाकी सभी जानकारी पूरे विस्तार से.
Oneplus Nord 5 Display
सबसे पहले शुरू करते है इस फोन की स्क्रीन से अगर आप इसको ले रहे है तो आपको यह फोन फुल HD वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में मिलेगी. बता दें यह स्क्रीन 6.8इंच के फुल hd संग पंच होल डिस्प्ले के साथ मौजूद मिल रही है और इसी के अंदर आपको 165Hz का रिफ्रेश रेट आराम से मिल जाता है, जबकि इसका 1280×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन इसके अंदर अवेलेबल है. इसके अलावा इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर भी दिया जाएगा, जो अच्छा और हेवी प्रोसेसर है.
Battery
इसकी बैटरी को आप फुल चार्ज कर सकते है केवल 15 मिनट में इतनी सुपर फास्ट बैटरी सुपर फास्ट चार्जर के साथ आपको दी जा रही है. वहीं आपको बता दें, नॉन रिमूवेबल बैटरी इसकी आपको 5,500mAh की तगड़ी वाली मिलेगी. यह बैटरी आपको 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ दी जा रही है.
Processor & Internal Storage
अगर आप इसको ले रहे है, तो आपको बता दें इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ इस हैंडसेट पर आराम से मिल जायेगा. वहीं इस फोन का Andorid सिस्टम काम करता है एंड्राइड 13 सिस्टम पर.
इसके अलावा अगर प्रोसेसर की डिटेल्स दें तो बता दें, इसमें आपको ऑक्टा-कोर सीपीयू के पीछे हाई-परफॉरमेंस प्रोसेसिंग दी गई है जिस से आप अच्छे गेम और हेवी गेम खेल सकते है. वहीं इसी में आपको 8200 चिपसेट मौजूद मिलेगा जो क्लॉक स्पीड 3.1 गीगाहर्ट्ज़ के साथ है. कुल मिलाकर यह हैंडसेट मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एकदम बेस्ट है.
Camera Quality
कैमरा क्वालिटी की जानकारी दें तो बता दें इसका कैमरा आपको एकदम शानदार और जबरदस्त मिलेगा जो कि एकदम तगड़ा है. बैक की साइड आपको तीन कैमरे दिए है. जो कि बेहतरीन मेगापिक्सल में मौजूद है. पहला बैक वाला कैमरा इसका आपको दिया जाता है 64MP का, दूसरा बैक कैमरा इसका आपको 12MP का दिया जा रहा है. तीसरा कैमरा आपको इसका एकदम 5MP का मौजूद मिलेगा. जबकि आगे की साइड आपको फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP कैमरा दिया जाता है.
Price
कीमत की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से दे देते है. अगर आप इसको ले रहे है तो बता दें इसकी कीमत आपको 35,999 रुपये पड़ेगी.