स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और सुंदर लुक में OnePlus Ace 5 की बिक्री हुई तेज, जानिए ऑफर वाली कीमत

Picsart 24 09 06 11 46 29 761

OnePlus Ace 5

अगर आप भी कोई ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते है, जो 5G Smartphone होने के साथ साथ लुक और डिजाइन में भी एकदम ब्यूटीफुल हो तो अब आप खरीदें Oneplus का OnePlus Ace 5 5G Smartphone

यह फोन लुक और डिजाइन में एकदम हटके और सुंदर है. इसको देख हर कोई इसपर फिदा हो रहा है.पतली बॉडी और बेहतरीन कर्व वाले डिस्प्ले स्क्रीन में यह फोन आपको दिया जा रहा है. वहीं अगर आप बहुत वीडियोस शूट करते है और जमकर फोटो भी लेते है तो इस हिसाब से यह फोन आपके लिए रहेगा एकदम बेस्ट. इसमें आपको बिंदास और बेस्ट मेगापिक्सल वाली कैमरा क्वालिटी दी जा रही है. इसके अलावा और क्या इसके अंदर खास है और इसका प्रोसेसर कितना तगड़ा है इस सबकी जानकारी जानिए नीचे इस आर्टिकल के द्वारा.

Picsart 24 09 06 11 46 50 872

OnePlus Ace 5 All Information

अगर आप इस OnePlus Ace 5 को लेते है तो आपको यह फोन अच्छे और तगड़े डिजिटल प्रोसेसर के साथ में मिलेगा. इसमें आपको डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार Ace 5 में प्रोसेसर दिया जा रहा है जो काफी तगड़ा है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट भी दी जा रही है. इसके अलावा आप इसका दूसरा मॉडल भी ले सकते है जो की OnePlus Ace 5 Pro 5G Smartphone है. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 मौजूद मिलेगा. कहा जा रहा है की यह फोन Redmi के हैंडसेट को काफी तगड़ी टक्कर देगा.

Battery Capacity

इसमें आपको बहुत ही तगड़ी और शक्तिशाली बैटरी दी गई है जो की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है.बता दें इसकी बैटरी आपको सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की दी जा रही है.

Camera Quality

camera Quality की अगर बात करें तो इसका कैमरा आपको एकदम बिंदास को बेहतरीन क्वालिटी में दिया जाने वाला है. इसके बैक साइड आपको तीन कैमरे का सेटअप मिलेगा जो अच्छी क्वालिटी के साथ दिया जाने वाला है. साथ ही फ्रंट में भी शानदार क्वालिटी वाला फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जायेगा. बैक का Primary Camera आपको इसका 200 MP में मिलेगा. इसके अलावा इसका सेल्फी कैमरा आपको 32 मैगापिक्सल का दिया जाने वाला है.

OnePlus Ace 5 Price

बता दें यह फोन आपको लगभग 45 हजार तक की कीमत में मिल सकता है, ऐसी संभावना जताई जा रही है. लॉन्च डेट सामने आने के बाद ही इसकी असल कीमत का खुलासा होगा. फिलहाल बताई गई कीमत एक अनुमानित कीमत बताई जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top