चकाचक फीचर और ब्यूटीफुल लुक के साथ OnePlus 13 देगा दस्तक, पिक्चर हुई लीक

OnePlus 13

OnePlus 13

ओप्पो विवो जैसी स्मार्टफोन कंपनी को अब मात देने OnePlus पेश कर रहा है अपना एक न्यू 5G स्मार्टफोन. यह फोन इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इसकी तस्वीरें भी जमकर लोग पसंद कर रहे है. ज्यादा जानकारी देने से पहले आपको OnePlus के इस हैंडसेट का नाम बता देते है.

आज इस आर्टिकल में जिस OnePlus के 5G स्मार्टफोन की बात कर रहे है, उसका नाम है OnePlus 13 5G स्मार्टफोन. इस फोन का लुक और डिजाइन इतना अट्रैक्टिव है कि इसकी स्लिम बॉडी के डिजाइन को देख सब दीवाने हो रहे है. इस फोन का प्रोसेसर एकदम शानदार और पॉवरफुल दिया है. वहीं इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी इसमें आपको लेटेस्ट मिलेंगे. अगर बात Android सिस्टम की करें तो इसका एंड्रॉयड सिस्टम लेटेस्ट वर्जन पर आधारित होगा. कैमरा इसका एकदम फुल एचडी वाले अच्छे मेगापिक्सल में वीडियो और फोटो देने में सक्षम रहने वाला है. अगर आप इस फोन को लेने की प्लानिंग में है तो आपको बता दें अभी इस फोन के लॉन्च होने में वक्त है. लेकिन इसमें आपको क्या कुछ खास खूबियां मिलेंगी इसकी जानकारी जान लें.

OnePlus Smartphone

OnePlus 13 Camera

कैमरा इसमें आपको कितने मेगापिक्सल का मिलने वाला है इसकी जानकारी सबसे पहले आपको बता देते है. सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस OnePlus 13 New Upcoming 5G smartphone में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. बैक साइड इसके आपको प्राइमरी बैक कैमरा 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसका दूसरा और तीसरा कैमरा भी 50 50 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा 50MP का Sony IMX883 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का दिया जायेगा जो कि एक टेलीफोटो कैमरा होगा, इसका सेल्फी कैमरा आपको इसमें 50 MP का दिया जाने वाला है जिस से आप अच्छी सेल्फी आराम से ले पाएंगे.

OnePlus 13 5G

OnePlus 13 Battery Details

Battery की डिटेल्स भी आपको बता देते है. इस आने वाले OnePlus 13 5G स्मार्टफोन में आपको 5,500mAh की बड़ी और धांसू बैटरी मिलने वाली है जो आपको अच्छा और पॉवरफुल पॉवर देगी. यह बैटरी आपको 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ दी जाने वाली है.

Price Info

अगर कीमत की जानकारी दें तो आपको बता दें इस आने वाले वनप्लस 13 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 69,999 रुपए से शुरू होकर 89,999 रखी जाने वाली है. फिलहाल अभी ऑफिशियल तौर पर वनप्लस फोन निर्माता कंपनी द्वारा इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है यह कीमत एक अनुमानित कीमत है, आखिर यह कब तक लॉन्च होगा इसका भी कोई खुलासा नहीं हुआ है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top