OnePlus ने Nord CE 3 Lite फोन को लॉन्च किया है। इस फोन की सेल 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर का ऐलान कर दिया है, जो इंट्रोडक्ट्री ऑफर का हिस्सा है।
ऑफर।
वनप्लस ने अनाउंसमेंट की है कि शुरुआती ऑफर के तौर पर इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक Nord CE 3 Lite खरीदने वाले कस्टमर OnePlus Nord Buds CE को मुफ्त में पाने के हकदार होंगे. इन ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपये है।
अगर आप वनप्लस की वेबसाइट या इसके एक्सपीरियंस स्टोर, अमेजन और दूसरे अथोराइज्ड स्टोर्स यह चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स से OnePlus Nord CE 3 Lite को खरीदते हैं, तो आपको वनप्लस के ईयरबड्स फ्री में मिल सकते हैं. इसके अलवा इस कॉम्बो के साथ OnePlus Nord Watch पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट सिर्फ वनप्लस की वेबसाइट और स्टोर ऐप पर) भी मिल रहा है. ये ऑफर 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सीमित है।
फ़ीचर्स।
वनप्लस के अफॉर्डेबल फोन में आपको 6.72 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दो 2 मेगापिक्सल का कैमरा हैं. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ आता है और इसमें आपको 8GB रैम मिलती है. खास बात ये है कि आप रैम को 16GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि मोबाइल फोन में महज 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.