OnePlus के फोन ने पछाड़ा सभी स्मार्टफोन को, फोटो क्वालिटी और लुक ने मचाई गदर

Picsart 23 06 09 19 41 01 912

नई दिल्ली: Oneplus ने लॉन्च कर दिया है अब अबकी बार अपना एक दमदार स्मार्टफोन जिसका लुक रोला काट रहा है. इस फोन के लुक और डिज़ाइन के साथ साथ OnePlus के इस फोन को कैमरा क्वालिटी एकदम फिदा कर देने वाली है.

इस फोन का नाम है OnePlus Ace 3 Pro New Stylish Smartphone इस फोन का लुक भी एकदम अट्रेटिव है. ज्यादा जानकारी के लिए इस फोन की इस खबर को अंत तक जरूर पढ़े.

OnePlus Ace 3 Pro New Stylish Smartphone Display Specification

बात करें इस स्मार्टफोन की अगर डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको शानदार और फुल एचडी में 6.74-इंच की AMOLED और 120Hz रिफ्रेश की रेट वाली डिस्प्ले मिलने वाली है.

OnePlus Ace 3 Pro New Stylish Smartphone Internal Memory

बात करे इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में आपको 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. जो एक अच्छा खासा स्पेस है.

OnePlus Ace 3 Pro New Stylish Smartphone Camera

बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में आपको 3 रियर कैमरा दिया जा रहा है. पहला कैमरा इसका 50MP का है. दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमेफा है. थर्ड कैमरा इसका 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके बैक और फ्रंट में आपको शानदार और बिंदास कैमरा दिया गया है. जो आपकी तस्वीर में अच्छी क्वालिटी देगा.

OnePlus Ace 3 Pro New Stylish Smartphone Battery Backup Information

बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो कि फुल चेजिंग सपोर्ट के साथ 80W की चार्जिंग पर मिलेगी. ये बैटरी आपको अच्छी बैटरी बैकअप के साथ मिलेगी. जो लंबे समय तक काम करने में सक्षम रहने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top