नई दिल्ली: चाइनीज फोन कंपनियां अपने नए नए फोन लॉन्च कर ग्राहक के मन में बसने की लगातार कोशिश में है. इसी बीच ओप्पो विवो को फेल करते हुए OnePlus ने सबके पसीने छोड़ दिए है.
अबकी बार OnePlus ने अपना एक ऐसा अट्रैक्टिव फोन लॉन्च किया है जिसका लुक एकदम बिंदास है. साथ ही साथ इसमें मिलने वाला बैक और फ्रंट कैमरा दोनों एक दम A1 क्वालिटी के दिए गए है. इस खबर में हम जिस फोन की बात कर रहे है इस फोन का नाम है OnePlus Nord G30 5G Smartphone. आइए जानते है OnePlus Nord G30 5G Smartphone के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पूरे विस्तार से.
OnePlus Nord G30 5G Smartphone Features
Features की बात हो रहीं है तो सबसे पहले इसके डिस्प्ले के बारे में बताएंगे. इसमें आपको 6.72 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है.जो कि आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध मिलेगी.
फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा. वहीं इसमें आपको दो अलग अलग वेरिएंट स्टोरेज स्पेस मिलने वाला है. पहला आपको इसमें 8 128 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी. दूसरा इसका स्टोरेज स्पेस इसका 128 256 जीबी का मिलेगा.
OnePlus Nord G30 5G Smartphone Camera
पीछे की तरफ इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा दिया गया है. पहला कैमरा इसका 108mp का है. दूसरा कैमरा इसका 2 mp का दिया गया है. तीसरा और आखिरी कैमरा इसका 2MP का है. वहीं फ्रंट में आपको 16MP का वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा दिया गया है.
OnePlus Nord G30 5G Smartphone Price
कीमत के मामले में इस फोन की कीमत आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जैसे की फ्लिपकार्ट पर 29,990 रुपए है जो कि समर सेल ऑफर के तहत है. इसको आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी से ऑर्डर कर सकते है. ये समर सेल कुछ ही दिनो के लिए है इसलिए इसका फायदा उठाओ और इस फोन को अपना बनाओ.