Elon Musk खुद को बता रहे Alien, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा उनका ये बयान, जानिए डीटेल्स

Elon Musk

Tesla CEO Elon Musk Considered Himself an Alien

Tesla कंपनी के सीईओ एलन मस्क अपने बयानों को लेकर के अक्सर चर्चा में बन रहते है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, आपकेा बतादें, कि Elon Musk ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद को एलियन करार कर दिया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि वो एलन मस्क नही बल्कि एक एलियन है. बतादें, कि कुछ ही समय पहले उन्होनें वीवा टेक इवेंट के दौरान अपना एक इंटरव्यू दिया था, जिस दौरान उन्होनें ये बात कही कि वे एक एलियन है. ऐसे में उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है. आइए जानते है इस बारें में पूरी डीटेल्स

आखिर क्यों बताया एलन मस्क ने खुद को एलियन

दरअसल, Viva Tech Event के दौरान जब एलन मस्क अपने इंटरव्यू दे रहे थे, तब उन्होनें ये बात कही कि कुछ लोगों को ये मानना है कि एलन मस्क कोई इंसान नही है. इसके साथ ही में उन्होनें कहा कि वे एक एलियन है. इवेंट के दौरान उन्होने अपना सिर सीधा कर अपनी पलकों को झपकाया. जिसके बाद से उन्होनें अपने बयान में कहा है कि वे इंसान नही है बल्कि एलियन है. ऐसे में उन्होनें होस्ट के द्वारा पूछे जाने पर ये भी कहा है कि वे जल्द ही सोशल मीडिया पर इसका प्रमाण भी देने वाले है कि वे एक एलियन है.

AI को लेकर के कही ये बातें

आपकेा बतादें, कि इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क ने Artificial Intelligence से जुड़ी हुई भी कुछ बातों को शुयर किया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है कि एआई को इस्तेमान इंसानों के होने से ही मुमकिन है. ऐसे में उन्होनें ये भी बताया है, कि इंसानों के दिमाग में पाए जाने वाले दो हिस्से जो कि लिम्बिक और काॅर्टेक्स होते है. जिसमें कि लिम्बिक का कार्य फिलिंग्स पर नियंत्रण रखने का होता है. वहीं दूसरी तरफ काॅर्टेक्स का काम प्लानिंग करने का होता है. उन्होनें बताया है, कि इंसानोें के दिमाग में पाया जाना वाला काॅर्टेक्स हमेशा इसी बात के लिए काम करता है, कि लिम्बिक अपना काम सही से करता रहे और इंसान खुश रहे उसी तरह से एआई का भी पूरा सिस्टम काॅर्टेक्स पर कार्य करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top