Gori Nagori: कमाल और धमाल का डांस करने वाली डांसर अगर कोई है तो वह है राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी. गोरी नागोरी इस कदर फेमस है कि लोग उनका नाम सुनकर ही उनके जबरदस्त डांस स्टेप के बारे में सोचने लग जाते हैं. ऐसा ही एक जबरदस्त और हैरान कर देने वाला धांसू डांस वीडियो गोरी नागोरी का निकलकर सामने आया है.
वीडियो में इतना जबरदस्त और हैरान कर देने वाला डांस किया है गोरी नागोरी ने की पब्लिक भी जोश में आकर अपने फोन में वीडियो बना रही है गोरी की. भीड़ इस कदर मौजूद है कि लोग एक के ऊपर एक चढ़े जा रहे हैं और लुत्फ उठाते हुए गोरी के लिए जमकर तालियां बरसा रहे हैं.
यह कोई पहली बार नहीं है कि उनके डांस शो में जबरदस्त भीड़ मौजूद हो, इससे पहले भी कई सारे नजारे ऐसे देखने को मिले हैं, जिसमें गोरी नागोरी अपने डांस शो करने के लिए आती है तो पंडाल में भीड़ जमा हो जाती है. कुछ ऐसी ही भीड़ इस video में आप देख सकते है. इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यू आ चुके है.