Ola S1X Electric Scooter टॉप की रेंज के साथ विभिन्न वेरिएंट्स और एडिशनल फीचर में खरीदें, जानें डिटेल

Picsart 24 08 29 14 14 33 099

Ola S1X Electric Scooter

इन दिनों दिन प्रतिदिन इंडियन ऑटो बाजार के इलेक्ट्रिक वाले सेक्शन के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसी डिमांड को देखते हुए सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर वाली कंपनियां अपने बेस्ट परफॉर्मेस वाले स्कूटर के साथ टॉप रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है

इस वक्त सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर किसी कंपनी का डिमांडिंग में चल रहा है, तो वह ओला OLA कंपनी का है. इस बार ओला ने पेश किया है अपना एक न्यू स्कूटर जिसका नाम है Ola S1X Electric Scooter इसमें आपको एक्स्ट्रा एडवांस खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. वहीं इसकी टॉप स्पीड भी एकदम जबरदस्त रहने वाली है. अगर आप इस स्कूटर को लेते है तो जान लें इसमें क्या कुछ है खासियत.

Ola S1X Electric Scooter All Advance Feature Details

Ola S1X Electric Scooter में आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसका बॉडी लुक का डिजाइन भी काफी न्यू और आधुनिक तौर का दिया है जो सबको आकर्षक कर रहा है. इसमें आपको फॉग लाइट्स, LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल इंट्रूमेंट्स, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, मोबाइल ऐप की सुविधा, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मौजूद है.

Ola S1X Electric Scooter Top Speed & Performance

ओला S1X की परफॉर्मेंस के मामले के काफी अच्छा रिस्पांस देता है. ये स्कूटर इतना लुभाने वाला है की इसका प्रभावशाली फीचर सबके दिलों में बैठे है. इसमें एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया है जो शहर की सड़कों पर फर्राटा भर रहा है. राइडिंग की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड आपको करीब 85 किमी/घंटा की मिलेगी और इसकी रेंज एक बार में ही इसको फुल चार्ज करने पर 100-120 किमी तक की मिलने वाली है.

Ola S1X Electric Scooter Price Detail

Ola S1X Electric Scooter की कीमत भी जान लीजिए. इसकी कीमत करीब आपको इंडियन ऑटो बाजार में पढ़ने वाली है ₹1,15,000 के आस-पास. अगर इसके ऑन रोड कीमत की जानकारी दें तो जीएसटी और टैक्स के साथ यह कीमत अधिक ही जाती है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको चिंता करने के कोई जरूरत नही है. आप इसको आराम से फाइनेंस की सुविधा पर भी ले सकते है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना है. जिसके बाद आपको emi भरनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top