Ola Roadster
Ola Roadster भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो आपको तीन वेरिएंट में मिलने वाली है यह वेरिएंट है- रोडस्टर एक्स ,रोडस्टर और रोडस्टर प्रो। इसकी कीमत 75000 से शुरू होकर 2.50 हज़ार तक है ,बता दें कि ये इसकी एक्स शोरूम की कीमत है जो ऑन रोड होकर आपको बढ़कर मिलने वाली है .
Ola Roadster ओला की मोटरसाइकिल है ,वर्तमान में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बाजार में बढ़ती ही जा रही है ,लोगो का रुझान ev की तरफ ज्यादा हो रहा है ऐसे में ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है जो आपको तीन वैरिएंट्स में मिल जाएगी।
कीमत

Ola Roadster की अगर कीमत देखी जाए तो इसकी कीमत काफी किफायती है जिसमे अलग अलग वैरिएंट्स की कीमत अलग अलग है जहा रोडस्टर 3.5 kwh की कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू होती है वही इसके रोडस्टर 4.5 kwh वैरिएंट्स की कीमत 1,19,999 रुपये और रोडस्टर 6 kwh की कीमत और 1,39,999 रुपये है .
फीचर्स

Ola Roadster के फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी सारे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें प्रॉक्सिमिटी लॉक और चार राइड मोड के ऑप्शन दिए जा रहे हैं इसके साथ इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं और इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी जा रही है और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है, इसके साथ ही इसमें ओला मैप्स और फुल एलइडी लाइट भी दी जारही है .
वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक दिए गए हैं ,इसके साथ इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसमें सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिया जा रहा है जो एलॉय व्हील पर दिए गए हैं, इसके साथ-साथ इसमें टेलीस्कोप फ्रंट फॉक्स और मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिए जा रहे है .
बैटरी

Ola Roadster में काफी दमदार बैटरी दी गई है इसमें 3 बैटरी ऑप्शन दिए जा रहे है-
3.5kWh बैटरी जो की 116km की रेंज देती है
4kWh बैटरी जो की 126km की रेंज देती है
6kWh बैटरी जो की 126km की रेंज देती है
इंजन
Ola Roadster में काफी शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो की तीन बैटरी विकल्प के साथ आती है इसकी रेंज 200 किलोमीटर की है वही रोडस्टर एक्स 14.7 bhp की पावर जेनरेट करता है इसके टॉप वैरिएंट्स की कीमत 126 किलोमीटर प्रति घंटा है . इसकी 6 किलोवाट बैटरी क्षमता वाले वेरिएंट को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने के लिए लगभग 7.9 घंटे का समय लगता है.