Ola Roadster Pro Electric Bike
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी बाइक के बारे में जो बहुत ही कम खर्च के साथ आपको 579 किलोमीटर तक का सफर करवा सकेगी. जी हां दोस्तों यह बात एकदम सच है. हाल ही में ओला टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक लंबी रेंज के साथ लॉन्च करने का ऐलान कर डाला है.
इस आने वाले ओला की इलेक्ट्रिक बाइक का नाम होगा Ola Roadster Pro Electric Bike इसमें आपको 579 किलोमीटर तक की रेंज के साथ साथ धुआंधार लुक और सॉलिड बॉडी डिजाइन दिया जायेगा. साथ ही इसके अंदर आपको पेट्रोल वाली बाइक के मुकाबले कई खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी मिलने तय है. इसकी टॉप स्पीड को भी एकदम जबरदस्त दिया गया है. आइए जानते है इस Upcoming Ola Roadster Pro Electric Bike की पूरी डिटेल.
Ola Roadster Pro Electric Bike Range And Battery Pack
बता दें यह एक ऐसी पहली बाइक होने वाली है जो इलेक्ट्रिक बाइक के सेक्शन में इतनी लंबी रेंज प्रदान करेगी. इस न्यू Ola Roadster Pro के टॉप वैरिएंट की अगर बात करें तो इसमें पावरफुल 16 Kwh की बैटरी मिलेगी जो कि खुद की ओला की मैन्युफैक्चरिंग है, ओला ने इस बैटरी को खुद की इलेक्ट्रिक फैक्ट्री से लिया है. इसकी यह बैटरी इतनी दमदार है कि आप इसकी रेंज से अंदाजा लगा सकते है. इस बैटरी को आप फुल चार्ज करने के बाद 579 Km की रेंज आराम से इस से ले सकते है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में केवल 6 से 7 घंटे का समय ही लगता है.
Know The Price
कीमत की जानकारी भी जान लीजिए, इसको ओला कंपनी लगभग 2 लाख 25 हज़ार रुपए की कीमत के साथ पेश कर सकती है. वहीं इसके नीचे वैरिएंट की कीमत शुरू होगी मात्र 75 हज़ार रुपए से. अगर आप इस स्कूटर की फाइनेंस सुविधा लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको ओला कंपनी द्वारा दी जाने वाली है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा, जिसके बाद आपको किस्त के तौर पर EMI हर महीने देनी होगी.
All Features
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट डिजिटल, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, डिस्क ब्रेक्स, LED लाइट्स, फॉग लाइट, टेल लाइट, आदि जैसे सभी फीचर दिए है. इसके अलावा कईं सारे सेफ्टी फीचर्स भी इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे जो आपकी पूरी जानकारी को देखते हुए दिए गए है.