Hero HF Deluxe
अगर आप कोई बेस्ट मायलेज वाली बाइक देख रहे है तो यह तलाश अब बंद कर दीजिए. बता दे बेस्ट मायलेज और सस्ते दाम में कोई बाइक आज के समय में सबसे ऊपर है तो वो कोई और नहीं बल्कि हीरो की Hero HF Deluxe Bike है. बजट के साथ यह बाइक अच्छा मायलेज देती है. इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे.
साथ ही इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा. इसमें आपको दिया जा रहा है तगड़ा इंजन जो की अच्छी पावर जेनरेट करने में मदद करेगा. इसके अलावा और भी बहुत कुछ खास इस बाइक में आपको मिलेगा. वहीं अगर कीमत की जानकारी दें तो कीमत के मामले में यह हीरो की Hero HF Deluxe Bike आपको केवल 9147 रुपए की EMI पर आराम से मिल जाएगी. आइए जानते है इस Hero HF Deluxe की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Hero HF Deluxe All Features
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक खास और डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट,साइड स्टैंड, फॉग लाइट, फोकस लाइट, एलईडी लाइट,आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Engine Details
इंजन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन एकदम तगड़ा वाला धांसू मिलेगा. इस हीरो की बाइक के अंदर आपको 90.2 सीसी का एयरपोर्ट 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है. इसमें आपको 8.02 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ साथ मिलेगा 8.005 Nm का टॉर्क जनरेट. अगर इस बाइक में मिलने वाला माइलेज जानना चाहते है तो बता दें, इसका मायलेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज आराम से इसमें आपको मौजूद मिलेगा.
Price And Emi Plan
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें, कीमत इसकी आपको स्टार्ट मिलेगी लगभग 62,354 रुपये से शुरू, जबकि इसकी EMI आपको केवल 9147 रुपए प्रति माह पड़ेगी. यह कीमत आपको फाइनेंस प्लान की सुविधा लेने पर ही दी जाने वाली है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. इसके बाद आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर देना होगा लिए गए लोन पर. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट कंपनी को करनी है, जिसके बाद आपको EMI देनी पड़ेगी हर महीने. लिया गया लोन 36 महीने के लिए दिया जाने वाला है. फाइनेंस की पूरी जानकारी आप शो रूम पर प्राप्त कर सकते है पूरी डिटेल्स में.