Honor X9b
अगर आपका बजट 20 हजार तक का है और आप लेने की प्लानिंग में है एक न्यू 5G स्मार्टफोन. तो अब Honor स्मार्टफोन ने पेश किया है अपना एक न्यू फोन जो बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन में अपको 20 हजार तक के बजट में आसानी से मिल रहा है. यह मॉडल है Honor X9b 5G Smartphone मॉडल.
लुक वाइस इसका स्ट्रक्चर एकदम बिंदास और खूबसूरत दिया है. इसका बॉडी शेप भी काफी पतला है. वहीं इसके कैमरा सेटअप की जानकारी दें तो शानदार क्वालिटी वाला कैमरा इसके बैक और फ्रंट दोनों साइड दिया जाने वाला है. बाकी इसके स्पेस, प्रोसेसर ओर बैटरी की पूरी जानकारी आइए जानते है नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.

जानिए कीमत और ऑफर की डिटेल्स
अगर आप इस फोन को लेते है तो बता दें यह Honor X9b को आप भारतीय मार्केट में खरीद सकते है लगभग 25,999 रुपए की कीमत के साथ. इस कीमत में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल मिलने वाला है. वहीं अगर आप इसको अमेजन पर से लेते है तो आपको यह मॉडल बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर 6000 रुपए सस्ता मिलेगा. जिसके बाद आपको सिर्फ 19,998 रुपये इस फोन के देने होंगे.
इसके अलावा अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप पुराने फोन के बदले 24,698 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी ले सकते है. आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दोनों का फायदा एक साथ नहीं के सकते. दोनों में से एक फायदा आप उठा सकते है.
Honor X9b के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें आपको इस Honor X9b फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा रहा है. जो फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है. इस फोन का प्रोसेसर भी काफी धांसू परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में है. वहीं इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इस फोन के Abdroid सिस्टम की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर आपको Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर दिया जाता है.
कैमरा की डिटेल्स
बैक पैनल पर और फ्रंट में आपको शानदार कैमरा दिया जाने वाला है. इसमें आपको बैक साइड दिया जाता है 108MP का प्राइमरी कैमरा . इसका दूसरा कैमरा आपको फ्रंट की साइड सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दिया जा रहा है 16 MP सेल्फी कैमरा के तौर पर.
Honor X9b की पॉवरफुल बैटरी
अगर इस Honor X9b में मिलने वाली बैटरी की जानकारी दें तो इसमें आपको 5800mAh क्षमता वाली बड़ी और तगड़ी बैटरी मिलेगी.