नई दिल्ली: नए-नए स्मार्टफोन के बीच नोकिया के धांसू स्टाइलिश लुक वाले स्मार्टफोन ने दस्तक देकर सबके दिलों में जगह बना ली है. इस बार नोकिया ने लॉन्च किया है शानदार न्यू स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ नोकिया C2 सेकंड एडिशन स्मार्टफोन (Nokia c2 2nd edition) स्मार्ट फोन.
इस फोन की कीमत भी ₹7000 से कम रहने वाली है. तो दोस्तों अगर आप भी कम बजट के साथ बेहतरीन फोन के खरीदारी करना चाहते हैं तो लपक लीजिए इस फोन को जल्दी से. इसके अंदर न केवल कैमरा क्वालिटी बेहतरीन मिलेगी बल्कि बैकअप बैटरी का अच्छा रहने वाला है. आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल्स.
Nokia c2 2nd edition के सभी न्यू ख़ास फीचर्स जानें
जबरदस्त न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ यह फोन अवेलेबल है. इस फोन का डिस्प्ले आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला में मिलने वाला है
जो की 5.7 इंच की IPS स्क्रीन के साथ है. डिस्प्ले के रेजोल्यूशन की बात करें तो इस डिस्प्ले स्क्रीन का रेजोल्यूशन 960×480 पिक्सल के साथ है. इसके अलावा इस फोन में आपको इंटरनल मेमोरी 1GB और 2GB रैम ऑप्शन में दिए जा दे है.इसके अलावा इसमें अपको 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा रहा है. साथ ही इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 Go Edition पर काम करेगा. जो आपके फोन को और स्मार्ट बना रहा है.
Nokia c2 2nd edition का कैमरा क्वालिटी जानें
वीडियो और फोटोग्राफी के लिए दिए जा रहे कैमरे की जानकारी भी जान लीजिए. इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है जो इसका पहला बैक कैमरा है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Nokia C2 2nd Edition की कीमत
कीमत इसकी मात्र मात्र 79 यूरो यानि करीब 6,540 रुपए है. साथ ही इसमें अपको दो कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है. दोनों कॉलर ऑप्शन एकदम माइंड ब्लोइंग है.