नई दिल्ली: इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन रोज लॉन्च हो रहा है. हर फोन ग्राहकों को लुभाने का काम कर रहा है. कोई फोन अपने बेहतरीन फीचर्स बता कर ग्राहकों का दिल लूटने की कोशिश कर रहा है, तो कोई फोन दमदार बैटरी के साथ डीएसएलआर वाला कैमरा देकर ग्राहकों को अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहा है.
जहां एक तरफ वीवो, ओप्पो, वनप्लस जैसी फोन कंपनी आए दिन अपने नए नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वर्षों से अपना भरोसा इंडियन मार्केट में जताती आ रही नोकिया फोन कंपनी भी उन सभी चाइनीस फोन को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. नोकिया भी इन सभी फोनों को टक्कर देते हुए अपने नए नए हैंडसेट लॉन्च कर पूरी मार्केट में आग लगा रहा है.
इस खबर में हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वह फोन है नोकिया का Nokia XR20 Pro 5G Smartphone. इस स्मार्टफोन में मिलने वाली है आपको दमदार बैटरी, बिंदास बेहतरीन फीचर्स और साथ ही साथ स्टेनिंग और स्टाइलिश लुक. चलिए आपको पूरी डिटेल में बताते हैं कि इस फोन में आपको क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं.
Nokia XR20 Pro 5G Smartphone Features
Nokia XR20 Pro Smartphone के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है, जो की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्राइड 12 पर प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग वर्क करेगा. इस फोन में मिलने वाले स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8/10/12GB और 256/512GB RAM इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध मिलेगा. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 60W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.
Nokia XR20 Pro में शानदार कैमरा
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 4 कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 150 मेगापिक्सल का दिया गया है. बाकी के अन्य तीन कैमरे 50MP + 25MP + 12MP के है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की 45MP + 5MP का है.
Nokia XR20 Pro की कीमत
Nokia XR20 Pro की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹20900 रुपए हो सकती है. ऑफिशियल तौर पर इसकी कीमत का खुलासा तभी किया जाएगा जब इस फोन को लॉन्च होने की डेट फाइनल हो जाएगी.