Nokia ने किया सभी फोनों को पीछे, क्यूट लुक वाले स्मार्टफोन में दिए किलर फीचर्स

Picsart 23 06 15 15 39 24 330

नई दिल्ली : नोकिया एक ऐसी फोन कंपनी है जिसके फोन पहले केवल कीपैड में ही आते थे. लेकिन जैसे-जैसे जमाना बदला, नोकिया ने भी अपना रंग रूप बदलना शुरू कर दिया. आजकल के जमाने को देखते हुए अब नोकिया भी अपने लेटेस्ट फोन के साथ मार्केट में पेश है. नोकिया आज इतनी आगे बढ़ चुका है कि अब नोकिया के नए नए 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होते रहते है.

अबकी बार नोकिया ने लॉन्च किया है अपना क्यूट लुक और बिंदास धाकड़ फीचर्स वाला स्मार्टफोन. इस फोन का नाम है Nokia Joker Lte New Smartphone, चलिए बता दें आपको नोकिया के इस न्यू फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Nokia Joker Lite New Smartphone Full Features

इसमें आपको मिलेगी बड़ी और बेहतरीन फुल एचडी प्लस की 6.8 इंच की बड़ी डिस्पले जो कि सुपर अमोलेड डिस्पले है.

Nokia Joker Lite New Smartphone Camera

Nokia के इस फोन में आपको मिलने वाले है चार बैक बेहतरीन कैमरा, इसके चारों कैमरा एकदम शानदार क्वालिटी में दिए गए है. प्राइमरी कैमरा इसका आपको 108MP मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा इसका 20 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. तीसरा कैमरा इसका 16 मेगापिक्सल का है. चौथा कैमरा इसका 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद मिलेगा.

Nokia Joker Lite New Smartphone Battery Backup

इसमें आपको मिलने वाली है तगड़ी और सॉलिड बैटरी जो की लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल करेंगे आप. आपको इसमें मिलेगी 7600mAh की पावरफुल बैटरी, जो कि आपको 45W वाट की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ मिलेगी.

Nokia Joker Lite New Smartphone Price

बैटरी के मामले में इस फोन की कीमत आपको बाजार में ₹20,000 रुपए की पढ़ने वाली है. ऑनलाइन लेने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top