Nokia ने इस 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर उड़ाए सबके होश, बैटरी और फीचर्स देख चौंके सब

Nokia X30 5G Smartphone

नए दिल्ली: भारतीय बाजार में नोकिया फोन कंपनी को चाहने वालों की कमी नहीं है. और यही वजह है कि नोकिया आज से नहीं. बल्कि पिछले कई जमाने से लोगों के दिलों में. अपनी जगह बनाते हुए है. नोकिया अपना आज भी वजूद मार्केट में कायम रखा हुआ है. भले ही मार्केट में कई सारे फोन आ जाए. लेकिन जो साख नोकिया कंपनी ने भारतीय बाजार में बना रखी है. वह अभी तक कोई नहीं बना पाया है.

नोकिया के हैंडसेट अपने दमदार और टिकाऊ मजबूती के लिए जाने और पहचाने जाते हैं. और अब तो नोकिया अपने 5G फोन इस तरह से पेश कर रहा है कि. उनकी गुड लुकिंग और फीचर्स देखकर सब फिदा हो रहे हैं.

वैसे तो नोकिया के बहुत सारे फोन आए दिन लॉन्च होते रहते हैं. लेकिन जिस तरह के कलर और डिजाइन नोकिया अपने फोन में बिल्ड करता है. वह शायद ही और कोई कंपनी करती हो. नोकिया हर बार एक नया अट्रैक्टिव कलर लाकर. फोन में जान डाल देता है.

इस खबर में हम एक नोकिया के ऐसे न्यू हैंडसेट की बात कर रहे हैं. जिसका नाम है Nokia X30 5G Smartphone. आइए आपको नोकिया के इस न्यू फोन में मिलने वाले. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से बताते है.

Nokia X30 5G Smartphone के फीचर्स

सबसे पहले इसमें मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में आपको जानकारी दे देते हैं. इस फोन में आपको 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. जो की कॉर्निंग डिस्प्ले होगी. और साथ ही साथ यह गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध मिलेगी.

फोन के प्रोसेसिंग सिस्टम की बात की जाएं तो. ये फोन Android 12 के साथ काम करेगा. वहीं आपको इसमें 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Nokia X30 5G Smartphone के कैमरा

कैमरा की बात अगर की जाए तो. इसमें आपको पीछे की साइड दो कैमरा दिए गए है. प्राइमरी कैमरा इसमें 50MP का दिया गया है. दूसरा कैमरा इसमें आपको 13MP का दिया गया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें. आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nokia X30 5G Smartphone में दमदार बैटरी

बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको 4200mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. जो की आपको 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है.

Nokia X30 5G की कीमत

अब बात आती है इस फोन की कीमत की. तो भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 48,999 रूपये रखी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top