नई दिल्ली: नोकिया आज से नहीं कई सालों से लाखों नहीं. बल्कि कई करोड़ लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. नोकिया के कीपैड से लेकर 5G स्मार्टफोन मौजूद है. आज भी नोकिया इंडियन मार्केट में वो दम रखती है. के जब भी कोई नया स्मार्टफोन नोकिया का लॉन्च होने वाला होता है. तो सभी की निगाहें नोकिया के न्यू हैंडसेट पर टिक जाती है.
वैसे तो मार्केट में कई सारी चाइनीज फोन कंपनियां. अपने न्यू न्यू फोन लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में नोकिया ने भी सभी फोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हुए. अपना न्यू 5G हैंडसेट लॉन्च कर डाला है. इस न्यू हैंडसेट का नाम है. Nokia Arrow 5G Smartphone. इसमें आपको एक दम बिंदास कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है. साथ ही साथ इसमें आपको मिल रही है. तगड़ी और दमदार बैटरी. जो चलेगी काफी लंबे टाइम तक. चलिए पूरी डिटेल से जानकारी देते है. की इस Nokia Arrow 5G Smartphone में क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है.
Nokia Arrow 5G Smartphone के फीचर्स
सबसे पहले आपको Nokia 5G Arrow Smartphone की डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे देते है. इसमें आपको 6.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. ये डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ दी गई है.
अब बात आती है, फोन के प्रोसेसिंग सिस्टम की. तो ये फोन Andorid 12 पर काम करगा. वहीं इसमें आपको स्टोरेज वेरिएंट में दो इंटरनल स्टोरेज दिए गए है. पहला 8GB रैम और 12 जीबी इंटरनल स्टोरेज. दूसरा 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Nokia Arrow Smartphone Battery
बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको 125W वाली फास्ट चार्जिंग की 7500 एमएएच की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.
Nokia Arrow Smartphone Camera
कैमरा की बात करें तो. इसमें आपको पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप दिए गए है. प्राइमरी कैमरा इसमें आपको 64MP का दिया गया है. बाकी के दो अन्य कैमरे 8+5 MP का दिया गया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Nokia Arrow Smartphone Price
कीमत की बात करें तो.Nokia Arrow Smartphone की कीमत 27 हजार रुपए होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. असल कीमत का खुलासा इस फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.