Nokia Smartphone : नोकिया ने लॉन्च किया है अब एक ऐसा फोन जो की Waterproof है. इस फोन का लुक एकदम बिंदास और इतना कुल है कि हर कोई इस फोन के डिजाइन को पसंद कर रहा है.
नोकिया के इस फोन का नाम है Nokia XR21 Smartphone 2023 इस फोन का लुक एक तरफ अच्छा और कुल है तो वहीं दूसरे तरफ इसके अंदर दिए गए फीचर्स भी एकदम बेहतरीन और शानदार है. इसका कैमरा भी एकदम फुल एचडी वाली क्वालिटी का है.
Nokia XR21 Smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बात करें इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.49 inch की फुल एचडी वाली डिस्प्ले मिलने वाली है. जो की आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है.
इसके इंटरनल स्टोरेज के मामले में आपको नोकिया के स्मार्टफोन ने आपको 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलेगा.
Nokia XR21 Smartphone Camera Quality
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में आपको बैक साइड दो कैमरा देखने को मिल जाएंगे और फ्रंट में एक कैमरा मिलेगा. बैक का पहला कैमरा 64 megapixel का होगा. दूसरा कैमरा 8 megapixel का होगा. फ्रंट में इसके सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा वीडियो चैट और सेल्फी के लिए दिया जा रहा है.
Nokia XR21 Smartphone की दमदार बिंदास लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप
नोकिया के इस फोन के अंदर आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की लंबी बैटरी रेंज वाली बैटरी मिलेगी. ये फोन एक ऐसा फोन के जो एकदम वाटर प्रूफ है, यानी ये पानी में भी खराब नहीं होगा. इसका यह फीचर एकदम आईफोन वाला है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फोन को देख बाकी सभी पुरानी और नई फोन कंपनियों के होश उड़ चुके है. आप भी इस फोन को ऑनलाइन सर्च कर सभी स्पेसिफिकेशन चेक कर सकते है.