Nokia Formula Smartphone: नोकिया आए दिन अब गैजेट्स सेक्टर में धूम मचाता दिख रहा है. आए दिन नोकिया नए नए फोन के मॉडल लॉन्च कर सभी को अट्रैक्ट करने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में नोकिया ने अपना एक न्यू फोन लॉन्च कर सभी को हल्का बक्का कर रहा है. इस फोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ बिंदास कैमरा और लुक भी दिया जा रहा है.
जहां एक तरफ सभी फोन कंपनियों ने नए नए फोन लाने की तैयारी कर ली है, तो वहीं दूसरी तरफ नोकिया अपना इस धांसू फोन के साथ एंट्री मारने के लिए एकदम रेडी है. आइए आपको नोकिया के इस न्यू हैंडसेट यानी की Nokia Formula Smartphone के बारे में पूरी डिटेल से बताते है. बताते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरे विस्तार से.
Nokia Formula Smartphone Features
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. ये डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो, ये फोन Andorid 12 पर वर्किंग है.
Nokia Formula Smartphone Camera
अब बात आती है इस फोन में मिलने वाले धांसू और बिंदास कैमरा की. आपको बता दें इस फोन में आपको 4 कैमरा मिलने वाले है. पहला कैमरा इसका आपको 108 मेगापिक्सल का दिया गया है. दूसरा कैमरा इसका आपको 32 मेगापिक्सल का दिया गया है. तीसरा कैमरा इसका आपको 16 मेगापिक्सल का है. चौथा कैमरा इसका आपको 8 मेगापिक्सल का दिया गया हो. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 64 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Nokia Formula Smartphone Battery
नोकिया के इस फोन में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 7800 mah की सॉलिड बैटरी दी जा रही है. वहीं ये बैटरी इतनी दमदार और पावरफुल है कि आप इससे लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप ले सकते है.