नई दिल्ली: नोकिया का हर एक फोन शानदार फोन ही होता है. Nokia अब से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों के दिल पर राज कर रही है. मार्केट के एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन होने के बाबजूद भी. नोकिया आज भी वह साख और दम जमाए हुए हैं. जो अभी तक किसी भी फोन कंपनी ने नहीं जमाई है. नोकिया आए दिन अपने नए-नए फोन लॉन्च कर. सभी अन्य बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है.
इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. नोकिया के एक न्यू हैंडसेट के बारे में. जिसने भारतीय बाजार में पूरी तरह से भौकाल मचा रखा रखा है. नोकिया के इस न्यू हैंडसेट का नाम है Nokia NX Pro. तो चलिए आपको इस खबर में नोकिया के इस न्यू फोन. यानी की Nokia NX Pro 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डीटिल से बताते हैं.
Nokia NX Pro 2023 New के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नोकिया के नए 5G स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो. 6.57 इंच की इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले एचडी आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी.
इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसिंग सिस्टम की बात करें तो. यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा. वही आपको इस फोन में दो स्टोरेज स्पेस के ऑप्शन मिलने वाले हैं. पहले स्टोरेज स्पेस होगा 10 जीबी राम और 256 इंटरनल स्टोरेज का. दूसरा स्टोरेज स्पेस होगा 12 जीबी राम और 512 इंटरनल स्टोरेज का.
Nokia NX Pro 2023 की बैटरी
इस फोन में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो. इस फोन में आपको 120 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली. दमदार और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. यह बैटरी 6000 एमएएच की होगी.
Nokia NX Pro 2023 में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
नोकिया एक इस न्यू हैंडसेट में आपके पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप दिए गए हैं. पहला कैमरा इसमें 108 मेगापिक्सल का होने वाला है.0और बाकी के दो कैमरे यानी कि. दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. और वहीं तीसरा कैमरा आपको 16 मेगापिक्सल का मिलेगा. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 42 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है..
Nokia NX Pro 2023 की कीमत
इस फोन की कीमत की बात करें तो इस सैमसंग के हैंडसेट की कीमत 31000 रुपए भारतीय बाजार में है.