नोकिया ने अपना सस्ता फोन Nokia C12 Plus मार्केट में लाॅन्च कर दिया है. जिसमें आपको मिलती है दमदार बैटरी के साथ 8MP एमपी का बेहतरीन कैमरा. नोकिया ने इस फोन को एंट्री लेवल सेगमेंट पर लाॅन्च किया है. ये फोन उन लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प है जिन्होने पहले कभी स्मार्टफोन नही इस्तेमाल किया है आपको बतादे की इस फोन में आपको आपको क्लीन यूआई एक्सपीरियंस मिल रहा है. चलिउ जानते है इस फोन के बाकी फीचर्स के बारे में.
भारतीय मार्केट में नोकिया ने अपना स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है. जो की नोकिया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो चुका है. आपको बता दें की कंपनी का ये फोन लेटेस्ट वर्जन है जो एंर्टी लेवल डिवाइस है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही ये नोकिया सी 12 प्लस वर्जन को लाॅन्च किया है. बताया जा रहा है की ये फोन उन लोगो के लिए एक बेहतर आॅप्शन हो सकता है जो पहली बार किसी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है.
इसमें आपको 6.3 ईन्च की बड़ी स्क्रीन मिल जाती है. जिसके साथ ही आपको शानदार ऑक्टाकोर प्रोसेसर 8MP एमपी का रियर कैमरा मिलता है. आइए जानते है क्या रह सकती है इसकी कीमत.
इस फोन में आपको 3 कलर उपलब्ध कराए जाएंगें. जो होंगें हैंडसेट चारकोलए डार्क स्यान और लाइट मिंट. नोकिया के इस फोन की कीमत 7,999 रूपये की बताई जा रही है. वहीं इस फेान के 3 जीबी वैरिएंट की कीमत 7,499 बताई जा रही है. कंपनी ने अभी इसके सेल के बारे में कोई भी जानकारी नही शेयर की है. कंपनी ने इसका डिजाइन काफी आकर्षक बनाया है.