नई दिल्ली : नोकिया फोन कंपनी एक ऐसी फोन कंपनी है जिसपर लोग उस ज़माने से भरोसा करते है, जब केवल कीपैड का ही ज़माना था. लेकिन आज के मौजूदा समय को देखते हुए ओप्पो वीवो को भी दमदार टक्कर देते हुए नोकिया अपने न्यू 5G Smartphone लॉन्च कर रहा है.
फिर से नोकिया ने अपना एक शानदार फोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Nokia Hyper 5G Smartphone इसका लुक एकदम किलर और इसका डिज़ाइन इतना आकर्षित दिया गया है कि इसको लोग देखकर ही इसको खरीदने का मन बना रहे है. तो आप भी करें अभी यहां से नोकिया के इस फोन की खरीदारी. तो ऑर्डर करने से पहले आप इस फोन की सारी डिटेल जान लें.
Nokia Hyper 5G Smartphone के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें
अगर आप इस फोन को लेने वाले है तो इस फोन की सबसे पहले डिस्प्ले की जानकारी आपको दे देते है. इस फोन की डिस्प्ले स्क्रीन आपको 6.9″ इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले वाली दी गई है. जो को फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली दी गयी है. साथ ही इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 के आधार पर काम करेगा. इसमें आपको इंटरनल में 12/16 GB की RAM और 256/512 GB की ROM मिलने वाला है.
Nokia Hyper 5G Smartphone की बैटरी
कीमत के मामले में इस Nokia Hyper 5G Smartphone की बैटरी आपको 7900mAh की दी जा रही है, जो की दमदार और पावरफुल बैटरी है.
Nokia Hyper 5G Smartphone का कैमरा
नोकिया के इस Smartphone का कैमरा आपको पहला वाला 108 mp का दिया गया है. वही इस स्मार्टफोन का दूसरा कैमरा आपको 32 mp का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दिया है. तीसरा कैमरा इसका 16 mp का मौजूद है, चौथा कैमरा इसका 5 MP का दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें आपको 64MP का कैमरा मिलेगा.
Nokia Hyper 5G Smartphone का प्राइस
इसकी कीमत आपको लगभग 37000 रूपए के बीच पढ़ने वाली है.