नई दिल्ली: नोकिया एक ऐसी पुरानी फोन कंपनी है जो आज सैकड़ों लोगों के दिलों में बसी हुई है. वैसे तो गैजेट्स सेक्टर में रोज नए नए फोन लॉन्च हो रहे हैं. इसी कड़ी में सबसे आगे चाइनीस फोन कंपनियां दिखाई दे रही हैं. सभी चाइनीस फोन कंपनियां नए-नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.
वहीं दूसरी ओर चाइनीस वन कंपनियों को टक्कर देने के लिए नोकिया लगातार तैयारी में है. नोकिया ने आपकी बार एक ऐसा फोन लॉन्च कर डाला है, जो बाकी सभी फोन कंपनियों को धूल चटाने का काम कर रहा है.
आपको बता दें नोकिया के इस नए फोन का नाम है Nokia Play 2 Max 5G Smartphone. इस फोन का लुक एकदम आईफोन जैसा दिया गया है. यहां तक की बैटरी भी एकदम उसमें टिकाऊ और दमदार दी गई है. आइए पूरे विस्तार से जानते है Nokia Play 2 Max New Smartphone के बारे में पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Nokia Play 2 Max New 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स
दोस्तों नोकिया का ये स्मार्टफोन जितना दिखने में दमदार और स्टाइलिश है. इसके फीचर्स भी एकदम लेटेस्ट है. बात अगर इस फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की करी जाए तो इसमें आपको फुल एचडी वाली 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है.
वही बात अगर इस नोकिया के फोन के एंड्राइड सिस्टम की करें तो यह फोन एंड्राइड 12 पर काम करेगा. फोन में मिलने वाला स्टोरेज आपको तीन अलग वैरीअंट में मिलेगा. पहला आपको इसमें 10जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. दूसरा कैमरा इसका आपको 12 GB रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा रही है. तीसरा स्पेस इसका आपको 16जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.
Nokia Play 2 Max 5G स्मार्टफोन का कैमरा
नोकिया के स्वर में मिलने वाले कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको 4 शानदार कैमरे पीछे की तरफ मिल जायेंगे. पहला यानी की प्राइमरी कैमरा इसका आपको 64 MP का दिया गया है. दूसरा तीसरा और चौथा कैमरा इसका आपको 16+8+2 MP का दिया गया है. वहीं फ्रंट में आपको 32MP la फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.
Nokia Play 2 Max 5G स्मार्टफोन की बैटरी
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको दमदार बैटरी दी जा रही है. ये बैटरी आपको दमदार और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप पर मिलेगी.जो कि 8000 एमएएच की है.
Nokia Play 2 Max 5G स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत लगभग आपको 40 हजार रूपए तक में पढ़ जायेगी.