नई दिल्लीः देश की बड़ी टेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल नोकिया के स्मार्टफोन पर काफी विश्वास किया जाता है। इसके लिए स्मार्टफोन की सेल में काफी इजाफा देखने को मिलता है, जिसे ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी बढ़िया रहता है। नोकिया इकलौती कंपनी हैं, जो आए दिन नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करती रहती है, जिसमें तमाम फीचर्स ऐसे दिए जाते हैं, जो ह किसी का दिल जीत लेते हैं।
अब नोकिया जल्द ही एक ऐसा फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है। हाल में नोकिया के दो स्मार्टफोन के नाम सामने आए हैं, जिन्हें लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। इसमें नोकिया सी99, नोकिया मैजिक मैक्स और नोकिया सी12 जैसे फोनों का नाम बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं, अगर नोकिया सी12 की तो इसके भारत में लॉन्च को लेकर एक टीजर भी जराी कर दिया गया है। नोकिया सी12 कब तक और कितनी कीमत में लॉन्च हो सकता है, यह जानने के लिए आपको सबकुछ नीचे पढ़ना होगा।
नोकिया का C12 Launch में मिलेंगे दमदार फीचर्स
नोकिया के फोन को मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, जिसके चलते कंपनी नए-नए वेरिएंट की लॉन्चिंग करती रहती है। नोकिया 10 का सीक्वल नोकिया सी12 पहले पहले 2021 में ऑस्ट्रिया और जर्मनी में लॉन्च कि जा चुका है। इंडियन मार्केट में अब इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने की संभावना बनी हुई ह। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन बाकी कंपनियों के ऊपर भारी पड़ेगा।
नोकिया C12 मचाएगा गदर
नोकिया की ओर से जल्द ही सी 12 फोन जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसका सिंगल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के टीजर में लॉन्च प्राइज को 5,तीन डेश के साथ शो किया है। इसमें कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोकिया सी12 को 6 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।