Nokia का यह धाकड़ स्मार्टफोन देगा iPhone को टक्कर, कैमरा क्वालिटी एकदम बिंदास

Picsart 23 10 05 14 09 33 160

नई दिल्ली: नोकिया एक ऐसी फोन कंपनी है जो कभी केवल कीपैड फोन को ही बेचती थी. लेकिन जैसे जैसे तमाम टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी, नए नए 5G स्मार्टफोन आना स्टार्ट हुए, तो नोकिया ने भी अपने दमदार धाकड़ 5G स्टाइलिश स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू कर दिए. आज यह कंडीशन है की गैजेट्स सेक्शन में नोकिया के स्मार्टफोन ओप्पो, वीवो और अब तो आईफोन तक को टक्कर दे दे है. चाहे नोकिया के स्मार्ट फोन की लुक की बात करो या फिर नोकिया के हैंडसेट की कैमरा क्वालिटी की. हर पायदान पर नोकिया का स्मार्टफोन जबरदस्त टक्कर बाकी अन्य फोन कंपनी को देता है.

फिलहाल सबको हैरान करते हुए लॉन्च हुआ है नोकिया का एक नया फोन. जिसका लुक और डिज़ाइन सभी फोन कंपनियों के होश उड़ा रहा है. पहले आपको नोकिया के इस फोन का नाम बता देते है. इस नोकिया के फोन का नाम है Nokia Magic Max New Smartphone 2023

इस नोकिया के फोन का ना केवल लुक किलर है. बल्कि इसमें मौजूद फ्रंट और बैक कैमरा डीएसएलआर वाली कैमरा क्वालिटी दे रहा है. इसके फीचर और फंक्शन भी काफी बेहतरीन दिए गए है. इसके अलावा इसकी बैटरी लंबा बैकअप देने में सफल रहने वाली है.

Display Specifications

सबसे पहले आपको इस Nokia Magic Max New Smartphone 2023 फोन में मिलने वाली फुल एचडी प्लस की टच स्क्रीन की जानकारी देंगे.इसमें आपको 1440 X 3200 पिक्सल रेजुलेशन के साथ 144hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली स्क्रीन दी जा रही है. यह स्क्रीन डिस्प्ले आपको 6.9 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी. वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाला दिया जा रहा है. इसके अलावा इस Nokia Magic Max Smartphone में आपको 12GB रैम और 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाला है.

Nokia Magic Max Samrtphone Camera

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसमें दिया जाता है बेहतरीन शानदार डीएसएलआर क्वालिटी जैसा कैमरा. इस फोन के अंदर आपको बैक की तरफ तीन कैमरे का सेटअप मिलेगा. जिसमें पहला कैमरा इसका 144 megapixel का प्राइमरी लेंस के साथ दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा इसका 32 megapixel का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ है और तीसरा कैमरा इस फोन का 5 megapixel डेप्थ सेंसर के साथ दिया जा रहा है. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 64 megapixel का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

बैटरी बैकअप

नोकिया के इस फोन का बैकअप अच्छा मिलने वाला है. इसमें आपको 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6900mAh की Li-Polymer Type नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है. जो लंबे समय तक यूज की जा सकती है.

कीमत

Nokia Magic Max New Smartphone की कीमत बाजार में आपको पढ़ने वाली है करीब 28900 रुपये की कीमत तक.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top