Noida Accident News.नोएडा एक्सप्रेसवे में हुआ भीषण हादसा जिसमें गई तीन युवकों  की जान

Untitled design 8 2

Noida Accident :

Noida के गौतम बुद्ध नगर में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें एक कार पोल से जाकर टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि, यह घटना Noida के गौतम बुद्ध नगर में मयूर चौक की है, जिसमें 100 की रफ्तार से कार आई और एडवर्टाइजमेंट पोल से टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। Noida Accident की जांच के लिए पुलिस जुटी हुई है। मृतकों में दो की पहचान Noida निवासी ईशान और आर्यन के रूप में हुई है। दोनों मृतक पाम ओलम्पिया सोसायटी में रहते थे अभी एक मृतक की पहचान नहीं हुई है उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

दो सगे भाइयों सहित हुई तीन लोगों की मौत

सूत्रों से पता चला है कि तीनों युवक जन्मदिन की पार्टी में गए हुए थे। पार्टी में शामिल होने के बाद जब वे घर लौट रहे थे ,तब सुबह 7:15 मिनट पर ये हादसा हुआ। ये आशंका जताई जा रही है कि झपकी लग जाने के कारन कार चालक का नियंत्रण हट गया और गाड़ी सामने पोल से जा टकराई। वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त गाड़ी की speed बहुत ज्यादा थी। इस हादसे में कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। Noida Accident में हुए इस हादसे में तीन युवको की मौके पर ही मौत हो गई ,जिनमे से दो सगे भाई थे। जिनमे से एक का नाम ईशान और एक का नाम आर्यन था। दोनों भाई नॉएडा एक्सटेंशन में रहते थे ,वही अभी तक तीसरे युवक की पहचान नहीं की जा सकी है।

कार की तेज गति को बताया अनियंत्रित होने की वजह

Untitled design 7 3

Noida Accident पर मौके पर मौज़ूद वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय कार टकराई उस समय कार कि स्पीड 100 -120 km प्रति घंटा थी। कार का सामने का हिस्सा पोल से टकराया इसलिए कार आगे से छतिग्रस्त हो गई और युवको को सिर में चोट लगी जिसकी वजह से तीनों बेहोश हो गए और बेहोशी की हालत में ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे के बाद वहाँ काफी भीड़ जमा हो गई थी जिसे पुलिस के द्वारा हटाया गया और यातायात को बहाल किया गया।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज़

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे दुर्घटना का कारन ब्रेक फ़ैल होना बताया गया है। Noida Accident पर बात करते हुए वहाँ के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नॉएडा एक्सटेंशन पाम ओलम्पिया के रूप में की गई है। सिंह ने बताया की शवों का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top