Nissan Magnite SUV धुआंधार मायलेज के साथ केवल 6 लाख में खरीदें, जानें डिटेल्स

Nissan Magnite

Nissan Magnite SUV

भारतीय ऑटो बाजार के अंदर बेहतरीन रेंज देने वाली गाड़ियों हर एक ऑटो कंपनी की मौजूद है. इसी बीच अगर निसान कार निर्माता कंपनी की बात करें तो सबके तोते उड़ाने के लिए Nissan ने लॉन्च कर डाली है अपनी एक न्यू कार, जिसका नाम है Nisaan Magnite SUV

इस न्यू Nisaan Magnite SUV को न्यू वर्जन में पेश कर के उतारा गया है. इसका लुक और डिजाइन इतना दिलचस्प है कि लोगों को नजर इस से हटने का नाम नहीं ले रही है. इसके अलावा इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और लेटेस्ट दिए है. अगर आप भी इस गाड़ी की पूरी जानकारी जानना चाहते है तो जान लें इसकी पूरी डिटेल्स नीचे इस आर्टिकल में.

Nissan Magnite 2024

Nisaan Magnite 2024 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

न्यू 2024 Nisaan Magnite SUV के सभी फीचर की जानकारी दें तो आपको बता दें, इसमें आपको 8 इंच की फुल HD वाली ड्राइवर स्क्रीन, IVRM,मल्टीमीडिया सिस्टम, ऑटो एसी, ओटी क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट अलर्ट, मैप नेविगेशन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वेंटिलेट सीटें, एयरबैग्स आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मिलने वाले है.

Nisaan Magnite 2024 का तगड़ा और पॉवरफुल इंजन

इंजन की जानकारी भी जान लें, इसमें आपको तगड़ा और पॉवरफुल इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन आपको 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड थ्री सिलेंडर रेगुलर पेट्रोल इंजन होगा. साथ ही इसमें आपको 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मौजूद मिलेगा, जो टर्बो पेट्रोल इंजन में 71 बीएचपी की पॉवर और 96 एनएम तक का पीक टर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

बता दें इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैनुअल भी मिले और साथ ही इसमें AMT गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है. वहीं इसके अलावा अगर निसान को इस न्यू एसयूवी में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको तकरीबन 28kmpL तक का माइलेज प्रदान होगा.

New Nissan Magnite

Nissan MAGNITE 2024 की कीमत

कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इस SUV की कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर 6 लाख रूपए से शुरू मिलेगी, जो 11 लाख रुपए तक भी जाती है.वहीं आपको बता दें निसान इस गाड़ी पर बेहतरीन फाइनेंस ऑफर भी दे रही है. जिसके चलते आप इसको सस्ती किस्त के साथ अपना बना सकते है. अगर आप निसान को यह न्यू एसयूवी गाड़ी फाइनेंस पर लेते है तो आपको बैंक द्वारा लोन लेना होगा. लोन कंफर्म होने के बाद आपको निसान कार निर्माता कंपनी को कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा, जिसके बाद आपको हर महीने किस्त देनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top