Nissan Magnite kuro Edition:भारतीय बाजार में जापान की फेमस वीकल बनाने वाली कंपनी निसान ने अपना निसान मैगनाईट कुरो एडिशन लांच कर दिया है। बता दें की इस एडिशन में आपको कार का अपडेटेड वर्शन मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इस कार को कंपनी ने केवल काले यानि ब्लैक एक्सटेरियर ब्लैक इंटीरियर थीम में लांच किया है। जिसकी वजह हैं शब्द कुरु जिसका मतलब जापानी में ब्लैक यानि कला होता है । कंपनी के मुताबिक आप इस गाडी को 11000 में बुक कर सकतें हैं।
कंपनी द्वारा निसान मैगनाईट को XV ट्रिम के आधार कुरो 4 वर्जन को लांच किया गया है। इस कार के फीचर्स में ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, हेडलाइट एक्सेंट, दरवाज़े के हैंडल और छत की रेलिंग सभी काली रंग की रखी गयी हैं। साथ ही किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, ओआरवीएम, रेड बेल्टलाइन गार्निश और 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं। पीछे की तरफ रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स और छत पर स्पॉइलर लगा हुआ है, जो इसे वास्तव में अच्छा लुक देता है।
- इस नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में आपको 5-सीटर पियानो-ब्लैक केबिन मिलेगा। ,
जिसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, दी गई है। - साथ ही की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- एसयूवी में कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है।
- यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी दिए गए हैं।
मैग्नाइट कुरो वर्जन अभी भी एसयूवी के नियमित वर्जन के समान 1.0-लीटर पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध होंगे। नॉन-टर्बो इंजन आपको 71 एचपी और 96 एनएम का टॉर्क दे सकता है, जबकि टर्बो इंजन आपको लगभग 99 पीएस की पावर और 152 एनएम का टॉर्क दे सकता है। जहां तक कीमत की बात है तो मैग्नाइट कुरो की शुरुआती कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
नया निसान मैग्नाइट कुरो वर्जन अभी भारत में जारी किया गया है, इसे एक्स-शोरूम में लगभग इसकी कीमत 8.27 लाख रुपये है। यह टाटा पंच और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों से जोरदार मुकाबला करने के लिए तैयार है।