Nissan Magnite Facelift Version Yet to be Launched in the Market
आपको बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि जल्द ही मार्केट में Nissan कपंनी की Magnite गाड़ी का Facelift Version लाॅन्च होने के लिए जा रहा है. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में अगर आप भी यही गाड़ी खरीदने के बारें में विचार कर रहे है, तो आज का ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि कंपनी अपनी इस कार को साल के अंत में या फिर 2025 की शुरूआत टाइम में पेश कर सकती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि जल्द ही मार्केट में ये कार बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है जिसकी टेस्टिंग भी अभी मार्केट में जारी हेा चुकी है. तो आइए जानते है
कैसे मिलने वाले है कार के अंदर फीचर्स
अगर आप इस कार के बेहतरीन फीचर्स के बारें में जानना चाहते है, तो आपको बतादें, कि Nissan Magnite Facelift वर्जन में आपको 8.इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.इंच फुली.डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलैस चार्जर समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है. साथ ही में आपको बतादें, कि इस कार के अंदर आपकेा वेंटिलेटेड सीटस भी मिलने वाली है. जहां पर सनरूफ का फीचर भी कंपनी ने ऐड किया है.
इंजन के बारें में डीटेल्स
अब बात कर लेते है, इंजन के बारें में तो आपकेा बतादें, कि Nissan Magnite के इस न्यू वर्जन में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल और साथ ही में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. बतादें, कि ये इंजन 72 पीएस की पावर पर 96 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. वहीं दूसरे इंजन की क्षमता 100पीएस पावर पर 160 एनएम टार्क जेनरेट करने की है.